Breaking

Friday, December 25, 2020

PICS: कंगना रनौत ने दिखाई फैमिली हाइकिंग और गाजर का हलवा, बताया- इंस्टाग्राम क्वीन हैं नई भाभी

काम से ब्रेक लेकर अपने परिवार के साथ बढ़िया वक्त बिता रही हैं। उन्होंने क्रिसमस ईवनिंग की प्यारी तस्वीरें शेयर की थीं। कंगना ने फैन्स को बताया था कि उनकी नई भाभी पहली बार उनके घर आई थीं। अब उन्होंने हाइकिंग की काफी प्यारी तस्वीरें पोस्ट की हैं। कंगना ने की नई भाभी की तारीफ कंगना ने लिखा है, परिवार के साथ कल हाइकिंग के लिए गई थी, शानदार अनुभव रहा। मेरी भाभी इंस्टाग्राम क्वीन है, उसे फिल्टर्स के बारे में सबकुछ पता है और मुझे सिखा रही है कि इन्हें कैसे यूज करना है। इसके पहले उन्होंने तस्वीरें पोस्ट की थीं। इसमें बताया था कि उनकी नई भाभी पहली बार उनके घर आई थी। रंगोली ने उनके लिए बहुत स्वादिष्ट गाजर का हलवा बनाया था। नवंबर में हुई थी भाई की शादी कंगना के भाई अक्षत की शादी नवंबर के महीने में हुई थी। शादी उदयपुर में काफी धूमधाम से हुई थी। उन्होंने डेस्टिनेशन वेडिंग की कई तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट किए थे। हाल ही में कंगना ने अपनी भाभी का एक वीडियो भी पोस्ट किया था। इसमें वह मक्की की रोटी बना रही थीं। कंगना ने तारीफ की थी कि डॉक्टर होकर भी उनकी भाभी जमीन से जुड़ी हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/34J47c1

No comments:

Post a Comment