Breaking

Friday, December 25, 2020

Bigg Boss 14: राहुल वैद्य पर भड़के सलमान खान, कहा- तुम आए क्‍यों, क्‍या कान पकड़कर लाए थे?

'बिग बॉस 14' में शनिवार, 26 दिसंबर को वीकेंड का वार एपिसोड मजेदार होने वाला है। क्रिसमस पर घरवालों की चिट्ठ‍ियों ने कंटेस्‍टेंट्स को खूब रुलाया और हंसाया भी। लेकिन अब वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान कई लोगों की क्‍लास लगाने वाले हैं। शनिवार के एपिसोड में सलमान खान और राहुल वैद्य के बीच कहासुनी होने वाली है। इस दौरान बात इतनी बढ़ जाती है कि सलमान राहुल वैद्य से यहां तक कह देते हैं कि तुम आए क्‍यों? क्‍या तुम्‍हारे कान पकड़कर तुम्‍हें लाया गया? राहुल बोले- बार-बार मत कहिए कि मैं भागा शो मेकर्स ने जो प्रोमो जारी किया है, उसमें राहुल वैद्य और सलमान के बीच बात हो रही है। ऐसा लगता है क‍ि सलमान राहुल से बातचीत के दौरान यह कहते हैं कि 'तुम घर से भागे।' राहुल इसी बात पर प्रोमो में सलमान से कहते हैं, 'सर, यदि आप बार-बार मुझे यह कहते हैं कि वह भागा है, वह भागा है तो यह अच्‍छा नहीं लगता सर।' इस पर सलमान कहते हैं, 'अगर भागे हो, तो भागे हो। इसे मेरे ऊपर डालने की कोश‍िश मत करो राहुल।' सलमान बोले- तुम आए क्‍यों? तुम भागे, बात खत्‍मयह बात यहीं खत्‍म नहीं होती। राहुल, सलमान की बात का जवाब देते हुए कहते हैं, 'सर मैं रिक्‍वेस्‍ट कर रहा था।' सलमान इस पर गुस्‍सा हो जाते हैं और कहते हैं कि ये रिक्‍वेस्‍ट स्‍वीकार नहीं है। इस राहुल कहते हैं, 'तो मुझे लाया क्‍यों गया?' इस बात पर सलमान का पारा चढ़ जाता है, वह कहते हैं, 'तुम आए क्‍यों? क्‍या घर से कान पकड़कर खींचकर लाए तुमको? तुम भागे हो और बात खत्‍म।' जैस्‍म‍िन और रुबिना में फ‍िर हुई लड़ाईदूसरी ओर, वीकेंड का वार में एक टास्‍क के दौरान कंटेस्‍टेंट एक दूसरे को आपसी भड़ास के गिफ्ट्स देते हैं। इस दौरान एक बार फिर रुबिना दिलैक और जैस्‍म‍िन भसीन में झगड़ा हो जाता है। रुबिना सबसे कमजोर कंटेस्‍टेंट बताकर जैस्‍म‍िन को डम्‍बेल देती हैं। इस पर जैस्‍म‍िन भड़क जाती हैं और कहती हैं कि कल तक तो रुबिना उन्‍हें हेल्‍दी कंपीटिशन बता रही थीं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/38Er8Ov

No comments:

Post a Comment