
Salman Khan Special Appearance In Shah Rukh Khan Upcoming Film Pathan: इस फिल्म का शाहरुख के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि 'जीरो' के बाद से उनकी कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई थी।

लंबे वक्त बाद फिल्म 'पठान' से बॉलिवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान अपना कमबैक करने को तैयार हैं। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म को लेकर किंग खान के फैंस काफी एक्साइटेड हैं। अब फिल्म के मेकर्स ने एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है क्योंकि अब फिल्म में सलमान खान के भी स्पेशल अपियरेंस की चर्चा होने लगी है।
टाइगर की होगी वापसी

एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'टाइगर जिंदा है' से सलमान खान के टाइगर वाले कैरक्टर को अब 'पठान' में भी जोड़ने की तैयारी है। ऐसे में अब दोनों सुपरस्टार्स फिल्म में खलनायकों की धुलाई करते दिखेंगे।
रॉ एजेंट्स के रोल में दिखेंगे दोनों ऐक्टर्स

रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख और सलमान इस ऐक्शन पैक्ड फिल्म में अंडरकवर रॉ एजेंट्स के रोल में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि सलमान जनवरी 2021 में शूटिंग के लिए 10 से 13 दिनों तक दुबई में रहेंगे। फिल्म में उनका 15 मिनट का अपियरेंस हो सकता है।
किंग खान की झोली में हैं ये फिल्में

बता दें, 'पठान' में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम जैसे ऐक्टर्स भी अहम किरदारों में हैं। इस फिल्म के अलावा किंग खान के पास राजकुमार हिरानी की एक इमिग्रेशन ड्रामा फिल्म है। इसके अलावा वह साउथ के डायरेक्टर ऐटली और राज-डीके की एक ऐक्शन फिल्म कर सकते हैं।
अब 'राधे' में दिखेंगे सलमान खान

बात करें सलमान खान की तो वह अब प्रभुदेवा की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में नजर आएंगे। फिल्म में दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा जैसे ऐक्टर्स भी अहम किरदारों में हैं।
सलमान के पास भी कई प्रॉजेक्ट्स

इसके अलावा सलमान 'कभी ईद कभी दिवाली' में दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े नजर आएंगे। यही नहीं, वह 'किक 2' भी कर रहे हैं जिसमें जैकलीन फर्नांडिस के साथ एक बार फिर सलमान की केमिस्ट्री दिखेगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3ntlnsU
No comments:
Post a Comment