Breaking

Sunday, November 22, 2020

भारती सिंह ने NCB से कहा- पति हर्ष लेकर आए थे गांजा, मैंने भी किया है सेवन

ड्रग्‍स केस में कमीडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाच‍िया 4 दिसंबर तक न्‍यायिक हिरासत में हैं। ने दोनों को घर पर छापेमारी के बाद गिफ्तार किया है। एनसीबी की पूछताछ में भरती सिंह ने कुबूल किया है कि उन्‍होंने गांजा का सेवन किया है, जो उनके पति हर्ष लेकर आए थे। दोनों सोमवार को अपनी जमानत के लिए कोर्ट से गुहार लगाएंगे। जबकि एनसीबी दोनों की जमानत का विरोध करेगी। घर और ऑफ‍िस से बरामद हुआ गांजाशनिवार को एनसीबी ने भारती और उनके स्‍क्रीनराइटर पति हर्ष के घर पर छापा मारा था। उनके घर-ऑफ‍िस से 86.5 ग्राम गांजा बरामद हुआ। 'मुंबई मिरर' की रिपोर्ट के मुताबिक, पूछताछ के दौरान हर्ष लिंबाचिाया ने कुबूल किया है कि उन्‍होंने गांजा खरीदा था और उन्‍होंने अवैध ड्रग्‍स के लिए पेडलर से संपर्क भी किया था। वकील बोले- मामला सेवन का है, पेडलिंग का नहींकोर्ट के सामने पेशी के दौरान भारती और हर्ष के वकील अैयाज खान ने कहा, 'उनके पास से बहुत कम मात्रा ने अवैध ड्रग्‍स मिल हैं। ऐसे में 1 साल कैद की सजा है। एनसीबी का केस ड्रग सेवन का है, पेडिलिंग का नहीं। हमने कोर्ट से गुहार लगाई है कि जब दोनों मुवक्‍क‍िलों ने पहले ही अपने बयान दर्ज करवा दिए हैं तो उन्‍हे न्‍यायिक हिरासत में भेजने का कोई मतलब नहीं है।' घर से एनसीबी को मिले 1.49 लाख कैशएनसीबी के ज़ोनल डायरेक्‍टर समीर वानखेड़े की टीम ने भारती और हर्ष के घर पर छापेमारी की थी। वहां से 21.5 ग्राम गांजा मिला, जबकि हर्ष के वर्सोवा स्‍थ‍ित प्रोडक्‍शन हाउस से 65 ग्राम गांजा मिला था। इसके साथ ही दोनों के घर से 1.49 लाख रुपये कैश भी बरामद किया है। हर्ष बोले- हां, मैंने पेडलर से गांजा खरीदा थाएनडीपीएस ऐक्‍ट के तहत एसीबी ने दोनों के बयान दर्ज किए हैं। भारती सिंह ने स्‍वेच्‍छा से अपने बयान में यह बात कुबूल की है कि उन्‍होंने जॉइंट बनाकर गांजा का सेवन किया था, जो उनके पति अक्‍सर खरीदते हैं। इसके बाद ही भारती को ग‍िरफ्तार किया गया। जबकि अपने बयान में हर्ष ने कहा कि वह पेडलर के संपर्क में थे और उन्‍होंने अपने दफ्तर में अवैध ड्रग्‍स रखे थे। कुछ मात्रा में ड्रग्‍स उनके घर में भी थे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2IZDLKL

No comments:

Post a Comment