Breaking

Saturday, October 17, 2020

बुरी फंसी कंगना रनौत, सांप्रदायिक तनाव फैलाने के आरोप पर FIR दर्ज करने का आदेश

अपनी फिल्मों से ज्यादा आजकल अपने बयानों के कारण चर्चा में रहती हैं। कंगना केवल फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि समाज और पॉलिटिक्स पर भी कई बार बयान देती हैं। इन बयानों पर कई बार विवाद भी हो जाते हैं और लोग तीखी प्रतिक्रिया देते हैं। कंगना के कुछ ऐसे ही बयानों के आधार पर मुंबई की एक कोर्ट ने उनके खिलाफ दर्ज किए जाने के आदेश दिए हैं। दरअसल एक याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि कंगना रनौत लगातार न्यूज चैनल को दिए गए बयानों और अपने ट्वीट्स के जरिए फैलाने की कोशिश कर रही हैं। याचिकाकर्ता ने यह भी कहा है कि कई बार कंगना रनौत ने अपने ट्वीट के जरिए हिंदू और मुस्लिम कलाकारों को बांटने और सामाजिक द्वेष बढ़ाने का काम किया है। मुंबई की ने इस याचिका के आधार पर कंगना पर एफआईआर दर्ज किए जाने का आदेश दिया है। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही कंगना रनौत लगातार में नेपोटिजम, खेमेबाजी और धार्मिक आधार पर भेदभाव किए जाने का आरोप लगा चुकी हैं। कंगना ने अपने कई वीडियो और इंटरव्यू में खुलकर बॉलिवुड के कुछ सिलेब्रिटीज पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। हालांकि इन आरोपों पर न तो कंगना ने कभी शिकायत दर्ज कराई है और न ही वह इन्हें साबित कर सकी हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/347lUJY

No comments:

Post a Comment