हाल में की आने वाली फिल्म '' पर विवाद हो गया है। एक वर्ग सोशल मीडिया पर इस को बैन किए जाने की मांग कर रहा है। कुछ लोगों का आरोप है कि फिल्म को बढ़ावा देती है। साथ ही एक वर्ग ने इसके नाम 'लक्ष्मी बम' पर ही आपत्ति दर्ज करते हुए इसे हिंदू धर्म के खिलाफ बताया है। अब फिल्म के डायरेक्टर सामने आए हैं और उन्होंने बताया है कि उन्होंने तमिल में बनी ऑरिजनल फिल्म 'कंचना' के हिंदी रीमेक का नाम बदलकर 'लक्ष्मी बम' क्यों कर दिया। फिल्म के टाइटल के बारे में बात करते हुए राघव लॉरेंस ने कहा, 'हमारी तमिल फिल्म का मेन कैरक्टर कंचना था। कंगना का मतलब सोना होता है जो खुद अपने आप में लक्ष्मी का ही एक रूप है। पहले हम हिंदी नाम भी इसी तरह रखना चाहते थे लेकिन बाद में हम सबने मिलकर इसका नाम बदल दिया ताकि यह हिंदी ऑडियंस को अपील कर सके और इसके लिए लक्ष्मी नाम से बेहतर और क्या हो सकता था।' उन्होंने आगे कहा, 'भगवान की कृपा से यह किरदार फिल्म में धमाके की तरह आता है, इसलिए हमने हिंदी फिल्म का नाम 'लक्ष्मी बम' रख दिया। जैसे लक्ष्मी बम का धमाका कभी मिस नहीं होता वैसे ही इस फिल्म का लीड कैरेक्टर एक ट्रांसजेंडर है और वह बेहद ताकतवर है। इसलिए यह नाम हमारी फिल्म के लिए बिल्कुल सही है।' बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार लीड कैरेक्टर में हैं और वह आसिफ और लक्ष्मी का किरदार निभाते नजर आएंगे। अक्षय के ऑपोजिट कियारा आडवाणी दिखाई देंगी। यह हॉरर-कॉमिडी फिल्म 9 नवंबर 2020 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ऑनलाइन रिलीज की जाएगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2HdaP17
No comments:
Post a Comment