Breaking

Friday, October 23, 2020

ऋषि कपूर के कारण शाहरुख खान को मिली थी 'डर', ठुकरा दिया था विलन का किरदार

बॉलिवुड के स्टार्स में आज का नाम भी गिना जाता है। हालांकि एक दौर ऐसा भी था जब शाहरुख फिल्मों में जगह बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे। बाद में भले ही शाहरुख की पहचान एक चॉकलेटी रोमांटिक हीरो की बनी लेकिन उन्होंने ऐक्टिंग में पैर निगेटिव और ग्रे शेड वाले किरदारों से जमाया था। '' और '' शाहरुख के करियर की ऐसी दो फिल्में हैं जिन्होंने एक ऐक्टर के तौर पर उन्हें स्थापित किया और दोनों में ही शाहरुख का निगेटिव रोल था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि के कारण शाहरुख खान को 'डर' जैसी सफल फिल्म मिली थी? ऋषि कपूर ने आगे बढ़ाया था शाहरुख का नामऋषि कपूर ने अपनी ऑटोबायॉग्रफी में बताया था कि यश चोपड़ा ने 'डर' का निगेटिव रोल पहले उन्हें ऑफर किया था लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था। ऋषि ने यह भी बताया कि उन्होंने ही इस किरदार के लिए शाहरुख खान का नाम सजेस्ट किया था। शाहरुख इससे पहले 'दीवाना' में ऋषि के साथ काम कर चुके थे और ऋषि को पूरा भरोसा था कि शाहरुख 'डर' के निगेटिव किरदार को निभाने में पूरी तरह सक्षम हैं। सनी देओल वाला रोल भी हुआ था ऑफर वैसे ऋषि कपूर को 'डर' में लीड हीरो वाला किरदार भी ऑफर हुआ था जो सनी देओल ने निभाया था। ऋषि कपूर ने इस किरदार को इसलिए ठुकरा दिया क्योंकि यह विलेन के किरदार के सामने बेहद कमजोर था। बाद में इस किरदार के बारे में सनी देओल ने भी नाराजगी जताई थी क्योंकि उन्हें शुरू में नहीं बताया गया था कि फिल्म में विलन का किरदार ज्यादा भारी-भरकम बनाया गया है। फिल्म 'डर' को काफी पसंद किया गया और इसे नैशनल अवॉर्ड मिला था। खास तौर पर माना जाता है कि इस फिल्म ने एक ऐक्टर के तौर पर शाहरुख खान को बॉलिवुड में स्थापित कर दिया था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3muOgEz

No comments:

Post a Comment