Breaking

Thursday, October 22, 2020

सैफ अली खान का 800 करोड़ में पटौदी पैलेस खरीदने पर जवाब- कुछ ज्यादा बढ़ा-चढ़ा दिया गया

का पैतृक घर पटौदी हाउस इन दिनों चर्चा में है। खबरें हैं कि उन्होंने इसे 800 करोड़ रुपये में खरीदा है। अब सैफ का इन खबरों पर कहना है कि उनका पैतृक घर बहुत कीमती है हालांकि पैसे कुछ ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर बताए जा रहे हैं। सैफ ने बताया प्रॉपर्टी को अनमोल इस बारे में सैफ ने मुंबई मिरर से बात की और बताया कि इसकी पैसों में कीमत लगना संभव नहीं है क्योंकि इमोशनली यह प्रॉपर्टी बेहद कीमती है। सैफ का कहना है कि उनके दादा-दादी और पिता वहां दफन हैं और वहां सुरक्षा, शांति और आध्यात्मिक जुड़ाव है। सैफ ने बताया कि जमीन कई सदी पुरानी है लेकिन जो महल उनके दादा ने उनकी दादी के लिए बनवाया था वो करीब 100 साल पुराना है। उस वक्त वहां उनका साम्राज्य था लेकिन बाद में टाइटल वगैरह सब खत्म हो गए। होटल को लीज पर दी गई थी प्रॉपर्टी सैफ बताते हैं कि उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी ने इसको लीज पर दिया था। फ्रैंसिस और अमन नाथ वहां होटल चला रहे थे और प्रॉपर्टी की देखभाल परिवार की तरह की। उन्होंने बताया कि उनकी मां शर्मिला टैगोर की वहां एक कॉटेज है और वह वहां बहुत कम्फर्टेबल रहती हैं। खरीदने की खबरें सही नहीं, अग्रीमेंट था सैफ ने बताया कि प्रॉपर्टी को होटल्स की चेन को लीज पर दिया गया था लेकिन पिता के गुजरने के बाद उन्हें इसको वापस लेने की इच्छा हुई। इसलिए मौका मिलते ही बची हुई लीज निपटाकर इसे वापस ले लिया। वह बताते हैं कि यह एक फाइनैंशल अग्रीमेंट था और उन्हें इसे वापस नहीं खरीदना पड़ा बल्कि पहले से ही उनका था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3dNYw7H

No comments:

Post a Comment