shehzad deol says bigg boss 14 is not a fair game: शहजाद देओल 'बिग बॉस 14' से एविक्ट होने वाले दूसरे कंटेस्टेंट बने हैं। बुधवार को एविक्शन के ठीक बाद शहजाद ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर रियलिटी शो पर सवाल उठा दिए हैं। शहजाद ने सलमान खान का नाम तो नहीं लिया है, लेकिन उनका अंदाज कुछ और ही कहता है।
'बिग बॉस 14' अपने दो हफ्ते के सफर से आगे बढ़ चुका है। एक ओर जहां शो पूरे शबाब पर है, वहीं गेम पर सवाल भी उठने लगे हैं। सारा गुरपाल के बाद अब शहजाद देओल घर से बेघर हो गए हैं। खास बात यह है कि दोनों के ही एविक्शन में पब्लिक वोट की बजाय घर वालों के फैसले को आधार बनाया गया। सारा गुरपाल ने शो से एविक्ट होने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला पर सवाल उठाए थे, वहीं अब शहजाद देओल ने भी कहा है कि उनके साथ 'फेयर गेम' नहीं हुआ है।
पवित्रा-एजाज लौट आए, फिर शहजाद क्यों नहीं?
बुधवार के एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला की टीम बजर टास्क हार गई, जिस कारण उनकी टीम के सदस्य पवित्रा पूनया और एजाज खान को पहले तो 'घर से बेघर' कर दिया गया, लेकिन फिर उन्हें घर के नए रेड ज़ोन सेक्शन में डाल दिया गया है। यानी पवित्रा और एजाज अभी भी शो में बने हुए हैं। जबकि सोमवार को सलमान खान के कारण ही सही शहजाद देओल को 'गायब' सदस्य का औहदा मिला था। शहजाद को बुधवार को सीनियर्स के साथ घर से विदा होना पड़ा।
सलमान खान की हो रही है आलोचना
'बिग बॉस 14' से एविक्शन के बाद शहजाद देओल नाराज चल रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए शो के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की है। हालांकि, शहजाद ने सलमान खान का नाम तो नहीं लिया। लेकिन सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर शो के दर्शक और शहजाद के फैन्स सलमान खान को ही इस एविक्शन का जिम्मेदार मान रहे हैं।
शहजाद बोले- सोचा था फेयर गेम होगा
शहजाद देओल ने इंस्टाग्राम पर साफ शब्दों में लिखा है, 'मुझे लगा था कि यह एक निष्पक्ष खेल होगा। लेकिन यह सफर जल्दी खत्म हो गया। मुझे खुशी है कि आप लोगों ने मुझे इतना प्यार दिया। यदि फैसला आप पर होता तो मैं यकीनन घर के अंदर होता, लेकिन यही जिंदगी है। यह कभी फेयर नहीं रहती। मैं आगे भी आपको एंटरटेन करता रहूंगा। आपका पंजाब दा मुंडा।'
सलमान पर क्यों उठा रहे हैं सवाल
शो के होस्ट सलमान खान जब 'सोमवार का वार' लेकर आए थे, तब घर के फ्रेशर्स से पूछा गया कि वह किस सदस्य को घर से बेघर करना चाहते हैं। शुरुआत पवित्रा पूनिया से हुई। पवित्रा ने जान कुमार सानू का नाम लिया। लेकिन पवित्रा को टोकते हुए सलमान ने शहजाद देओल का नाम उछाल दिया। पवित्रा इस कदर कन्फ्यूज हुईं कि उन्होंने अपना जवाब बदला और जान की जगह शहजाद को घर से बेघर करने की बात कह दी। इसमें कोई दोराय नहीं है कि सलमान खान शो में जो भी कहते हैं कमोबेश बाकी लोग उसे फॉलो करने लगते हैं। इस टास्क में भी यही हुआ। देखते ही देखते चार लोगों ने शहजाद देओल के एविक्शन पर हामी भर दी। जबकि चार लोगों ने जान कुमार सानू का नाम लिया।
सीनियर्स ने भी पलट दी बाजी
एविक्शन ड्रॉ होने पर बाजी घर के सीनियर्स सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान के हाथ आई। उन्होंने भी शहजाद का नाम लिया। नतीजा यह हुआ कि एविक्शन के लिए सबसे ज्यादा वोट शहजाद देओल को मिले। हालांकि, सलमान ने तब यह कहते हुए चाल पलट दी कि अगले आदेश तक शहजाद घर में ही 'गायब' सदस्य बनकर रहेंगे। लेकिन इसके साथ ही यह भी तय हुआ कि बजर टास्क में जो भी टीम हारेगी, उसके सदस्यों के साथ शहजाद को 'बेघर' होना होगा।
सारा गुरपाल के साथ भी नहीं हुआ फेयर गेम!
इससे पहले घर के पहले एविक्शन में सारा गुरपाल बेघर हुई थीं। तब भी गेम फेयर नहीं था। ऐसा इसलिए कि तब घर के तीनों सीनियर्स को यह तय करना था कि कौन एविक्ट होगा। हिना और गौहर नहीं चाहती थीं कि सारा एविक्ट हो। वो दोनों राहुल वैद्या और निशांत मल्कानी में से किसी को एविक्ट करना चाहती थीं। लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला ने सारा का नाम लिया और फिर हिना-गौहर को भी राज़ी कर लिया।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/34jNq7h
No comments:
Post a Comment