Breaking

Monday, August 24, 2020

समीरा रेड्डी बोलीं- लोग मुझे बहुत 'सांवली' और 'लंबी-चौड़ी' बोलते थे

बॉलिवुड और साउथ की फिल्मों में काम कर चुकीं ऐक्ट्रेस समीर रेड्डी ने बताया है कि आखिर वह हिंदी फिल्मों में सफल क्यों नहीं हो सकी हैं। समीरा ने कहा है कि वह बॉलिवुड के 'ब्यूटी स्टैंडर्ड' के हिसाब से ठीक नहीं थीं और लगातार उन्हें उनके लुक्स के कारण टोका जाता था। समीरा ने कहा है कि बॉलिवुड में लोग उन्हें उनके सांवले रंग और ऊंची कद काठी के लिए ताने दिया करते थे।

बॉलिवुड में लुक्स के कारण कई बार ऐक्टर्स को काफी स्ट्रगल करना पड़ता है। ऐसा ही मानना समीरा रेड्डी का भी है। उनका कहना है कि बॉलिवुड में लुक्स के कारण उन्हें काफी रिजेक्शन झेलना पड़ा है क्योंकि वह आम भारतीय लड़कियों जैसी नहीं दिखती थीं। उन्होंने कहा कि बॉलिवुड के लोग उन्हें बहुत सांवली और लंबी-चौड़ी बोलते थे।


समीरा रेड्डी बोलीं- बॉलिवुड में लोग मुझे बहुत 'सांवली' और 'लंबी-चौड़ी' बोलकर रिजेक्ट करते थे

बॉलिवुड और साउथ की फिल्मों में काम कर चुकीं ऐक्ट्रेस समीर रेड्डी ने बताया है कि आखिर वह हिंदी फिल्मों में सफल क्यों नहीं हो सकी हैं। समीरा ने कहा है कि वह बॉलिवुड के 'ब्यूटी स्टैंडर्ड' के हिसाब से ठीक नहीं थीं और लगातार उन्हें उनके लुक्स के कारण टोका जाता था। समीरा ने कहा है कि बॉलिवुड में लोग उन्हें उनके सांवले रंग और ऊंची कद काठी के लिए ताने दिया करते थे।



'सामान्य नॉर्दन इंडियन लड़की जैसी नहीं दिखती'
'सामान्य नॉर्दन इंडियन लड़की जैसी नहीं दिखती'

एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में समीरा रेड्डी ने कहा कि लोग उन्हें कहते थे कि वह बहुत सांवली और बहुत लंबी-चौड़ी हैं और इसके कारण वह सामान्य भारतीय लड़की जैसी नहीं दिखती हैं। समीरा ने कहा कि उन्होंने बॉलिवुड में जगह बनाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सकीं।



'भेदभाव से भी आगे की बात है ये'
'भेदभाव से भी आगे की बात है ये'

समीरा ने कहा कि लुक्स के कारण मौका न मिलना केवल भेदभाव नहीं बल्कि उससे भी आगे की बात है। कई बार लड़कियों को खास दिखने के लिए अपनी छाती और कूल्हों पर पैड्स लगाने पड़ते हैं या हमेशा कुछ न कुछ करना पड़ता है।



समीरा को है अपनी बॉडी से प्यार
समीरा को है अपनी बॉडी से प्यार

समीरा ने कहा कि अगर इन तानों के कारण खुद से नफरत करने लगते हैं तो आप टूट जाएंगे। बेहतर है कि खुद से और अपने शरीर से हमेशा प्यार करें। समीरा ने कहा कि उन्हें अपने लुक्स और बॉडी से बेहद प्यार है।



सोशल मीडिया पर #ImperfectlyPerfect का कैंपेन चलाती हैं समीरा
सोशल मीडिया पर #ImperfectlyPerfect का कैंपेन चलाती हैं समीरा

समीरा ने दूसरी बार मां बनते समय सोशल मीडिया पर#ImperfectlyPerfect नाम से एक कैंपेन शुरू किया है जिसमें वह बॉडी इमेज के मुद्दे पर बात करती हैं और लोगों को अपने नैचरल लुक्स से प्यार करने की सलाह देती हैं।



फिल्मों से दूर अपने परिवार के साथ खुश हैं समीरा
फिल्मों से दूर अपने परिवार के साथ खुश हैं समीरा

मॉडलिंग करने के बाद समीरा ने साल 2002 में फिल्म 'मैंने दिल तुझको दिया' से डेब्यू किया था। वह आखिरी बार साल 2013 में फिल्म 'वर्धन्यका' में दिखाई दी थीं। साल 2014 में समीरा ने बिजनसमैन अक्षय वर्दे से शादी कर ली थी। समीरा के 2 बच्चे हैं।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/32m0GG9

No comments:

Post a Comment