Breaking

Sunday, August 2, 2020

सुशांत के नाम पर रजिस्टर्ड नहीं उनके सिम कार्ड

बॉलिवुड ऐक्टर जिन सिम कार्ड का इस्तेमाल करते थे, उसमें से कोई भी उनके नाम पर रजिस्टर्ड नहीं था। सुशांत जो सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहे थे, उनमें से एक उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी के नाम पर रजिस्टर्ड था। सुशांत के मौत के मामले की जांच कर रही की टीम ने रविवार को यह बताया। टीम ने आगे बताया कि वह कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) पर नजर रखे हैं। वह सुशांत की एक्स मैनजेर दिशा सलियन के परिवार से पूछताछ करेंगे, जिनकी मौत ऐक्टर की मौत से कुछ दिन पहले हुई थी। फोन पर फैमिली से संपर्क करने के लगातार प्रयासों के बाद भी बात नहीं हो पाई है। इससे पहले बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने उनकी जांच में उनकी टीम के साथ मुंबई पुलिस के असहयोग का संकेत दिया था। उन्होंने कहा, 'हमारे पास अब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट डिटेल, सीसीटीवी फुटेज या कोई जानकारी नहीं है जो मुंबई पुलिस ने जांच के दौरान इकट्ठा की है। हमारे सीएम ने महाराष्ट्र के सीएम से अनुरोध किया है कि वह अपने पुलिस फोर्स को हमारे साथ सहयोग करने के लिए कहें।' क्या बिहार पुलिस मामले की सीबीआई जांच चाहती है के सवाल पर डीजीपी ने कहा, 'हम निष्पक्ष जांच करने में सक्षम हैं। हमें उम्मीद है मुंबई पुलिस हमारे साथ सहयोग करेगी और हम जांच को खत्म करेंगे।' सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह की तरफ से ऐक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज कराने के बाद बिहार पुलिस मामले की जांच के लिए मुंबई में है। इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुशांत के मौत के मामले में प्रवर्तन मामले की सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) भी दर्ज की थी। बता दें कि रिया के खिलाफ ऐक्टर के पिता द्वारा प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद ईडी ने रिपोर्ट दर्ज की। सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई के बांद्रा में अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इस मामले की जांच पहले से ही मुंबई पुलिस कर रही है और अब तक 41 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। जिनमें सुशांत के फैमिली, करीबी और बॉलिवुड के कई बड़े नाम हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3k58pQU

No comments:

Post a Comment