Breaking

Sunday, July 5, 2020

वीडियो: घर के कामों से परेशान हुआ 'ऑफिसवाला', इस दर्द को देख लोगों को आ रही हंसी

कोविड-19 की वजह से इन दिनों तमाम लोगों को वर्क फ्रॉम होम करना पड़ रहा है। हालांकि, इस दौरान उन्‍हें घर के कई कामों जैसे खाना बनाने और साफ-सफाई को भी मैनेज करना पड़ता है। अब इसे लेकर एक वीडियो क्‍लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इसमें ऐक्‍टर सुमित व्‍यास नजर आ रहे हैं। इसमें ऑफिस जाने वालों के दर्द को पर्फेक्‍ट तरीके से पेश किया गया है लेकिन इसे देख सोशल मीडिया यूजर्स को काफी हंसी आ रही है। घर के काम और ऑफिस के बीच बैलेंस वीडियो का टाइटल 'बर्तन धो लिए' है जिसमें एक शख्‍स (सुमित) बड़बड़ाता है जो कि घर के कामों और ऑफिस के बीच बैलेंस बनाने के लिए स्‍ट्रगल कर रहा है। क्‍लिप की शुरुआत व्‍यास के फ्लोर पर झाड़ू लगाने से होती है और फिर वह कैमरे पर आकर अपना दर्द बयां करते हैं। ऑफिस की आई याद सुमित बताते हैं कि वह ऑफिस को कितना मिस कर रहे हैं। हालांकि, फिर वह बड़बड़ाने लगते हैं कि कैसे घर के काम कभी खत्‍म ही नहीं होते हैं। आप भी देखें, वीडियो: फिर से वायरल हुई वीडियो क्‍लिप बता दें, इससे पहले इस क्‍लिप को मई में शेयर किया गया था लेकिन यह एक बार फिर वायरल हो रही है। कई लोग सिचुएशन से रिलेट कर रहे हैं। क्‍लिप पर एक यूजर ने कॉमेंट किया, 'वर्क फ्रॉम होम के साइड इफेक्‍ट्स।' देखें, और लोगों के रिऐक्‍शन्‍स:


from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/2Ax0olU

No comments:

Post a Comment