Breaking

Wednesday, July 1, 2020

जानें, संजना ने सुशांत केस में पुलिस को क्‍या बताया

सुसाईड केस मामले में उनकी अंतिम फिल्म '' की ऐक्ट्रेस संजना सांघी का बयान मंगलवार को मुंबई पुलिस ने दर्ज किया। संजना से पुलिस की यह पूछताछ और बयान दर्ज करने की प्रक्रिया 9 घंटे तक चली। मंगलवार को सुबह 11.15 बजे के करीब संजना बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुचीं थीं और रात 8.30 बजे के करीब वह बांद्रा पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज करा कर बाहर निकलीं। सुशांत-संजना की पहली मुलाकात फिल्म के सेट पर हुई थी पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 2018 में संजना सांघी को फिल्म 'दिल बेचारा' के लिए कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने सिलेक्ट किया था। छाबरा ही फिल्म 'दिल बेचारा' के डायरेक्टर हैं। संजना को सेट पर पहुंच कर ही पता चला था कि फिल्म में उनके साथ ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत हैं। संजना की सुशांत से पहली मुलाकात फिल्म के सेट पर ही हुई थी। #MeToo आरोप की अफवाह उड़ाई गई थी मीटू #MeToo वाले मामले में संजना का बयान यह है कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत पर कोई आरोप नही लगाया था और न ही ऐसी कोई घटना हुई थी। साल 2018 में मीटू के दौरान किसी ने अफवाह उड़ा दी थी कि सुशांत ने उन्हें शूटिंग के दौरान गलत तरीके से छुआ था ( ऐसे आरोप लगे ), लेकिन उस वक्त अमेरिका में होने की वजह से संजना को कोई जानकारी नही थी। संजना को नहीं पता सुशांत पर लगे आरोप और खबरों के बारे में यह उस समय की बात है, जब फिल्म का सिर्फ एक हिस्सा शूट हुआ था। जिस तरह का शेड्यूल तैयार किया गया था, उस हिसाब से फिल्म के आगे के हिस्से की शूटिंग में समय लगना था। संजना को नहीं पता था कि ब्लाइंड स्पॉट, सोशल मीडिया और पेपर में ऐसी खबरें आई थी कि सुशांत पर ऐसे आरोप लगे हैं। सुशांत को बदनाम करने की साजिश की गई थी USA से वापस आने के बाद संजना को यह सारी जानकारी मिली, जिसके बाद इन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी सफाई भी दी थी और बताया कि यह झूठी कहानी है, ऐसा कुछ नही हुआ था। उसके बाद संजना ने अपने को-ऐक्टर सुशांत और डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा से भी मिली थीं। सुशांत जरूर इस दौरान काफी परेशान हुए थे। उन्हें बदनाम करने की साजिश की गई थी और सोशल मीडिया में ट्रोल भी किया गया था। परेशान थे सुशांत, सोशल मीडिया पर शेयर किया था संजना से चैट का स्क्रीन शॉट सुशांत उस दौरान इतना ज्यादा परेशान थे कि संजना से की गई बातचीत का स्क्रीन शॉट, सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया था। हालांकि संजना को इससे कोई भी एतराज नहीं था, क्योंकि परेशान सुशांत के पास कोई रास्ता दूसरा बचा नही था। सुशांत ने पर्सनल लाइफ को लेकर नहीं की थी कभी कोई बात संजना के मुताबिक, सुशांत ने कभी भी उनसे अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कोई भी बात साझा नहीं की थी। हालांकि शूटिंग के दौरान कभी-कभी अपने पटना स्थित घर व परिवार से जुड़ी बातें और कुछ अच्छी कहानियों जरूर साझा करते थे। 'दिल बेचारा' की शूटिंग के दौरान मीटू के जरिए आरोप के बाद सुशांत को संभलने में थोड़ा वक्त लगा था। डिप्रेशन में नहीं, बेहद नार्मल लगते थे सुशांत सुशांत के पास कितनी और कौन कौन सी फिल्में थी, इसकी जानकारी संजना के पास नहीं थी। सुशांत के डिप्रेशन में होने की बात भी संजना को नही पता थी। संजना की मानें तो सुशांत सिंह राजपूत का शूटिंग के दौरान बेहद नार्मल व्यवहार था, वह शूटिंग पर भी शेड्यूल के हिसाब से टाइम पर आ जाते थे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2YNYKWz

No comments:

Post a Comment