Breaking

Wednesday, June 3, 2020

वाजिद को याद कर छलका साजिद का दर्द

म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर वाजिद के निधन ने उनके भाई साजिद को अंदर तक तोड़कर रख दिया है। भाई के जाने के दुख में डूबे साजिद ने दिल को छू जानेवाला एक ऐसा पोस्ट किया है, जिसे पढ़कर किसी की भई आंखें नम हो जाएं। वाजिद के लिए उन्होंने लिखा है- मेरी शान तुझे मेरी जिंदगी कुर्बान मेरे भाईजान। इससे पहले किए पोस्ट में वाजिद ने दिल की बात लिख दी है कि उनका नाम हमेशा वाजिद के नाम से जोड़कर ही लिया जाएगा। आजतक जब भी लोग जिक्र करते दोनों भाइयों का नाम साथ लिया करते। साजिद ने भाई के लिए एक पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है, 'मेरी जान, मेरे ईमान, हां मेरी शान तुझे मेरी जिंदगी कुर्बान मेरे भाईजान। मेरे भाई, लोग हमेशा तुझे मुझमें देखेंगे, मैं हमेशा तुम्हारी तरह चलूंगा। मिस यू मेरे भाई वाजिद।' साजिद ने इससे पहले अपने पोस्ट में लिखा है कि आगे भी उनके नाम के साथ हमेशा वाजिद का नाम जिंदा रहेगा। साजिद ने वाजिद का हॉस्पिटल वाला वीडियो पोस्ट पोस्ट किया है, जिसमें वह फोन पर पियानो बजाते दिख रहे हैं। वहीं फोन के पास उनका चश्मा रखा है, चेहरा और बॉडी थोड़ा स्वेल दिख रहा और चेहरे पर एक अलग सी मायूसी भी दिख रहा है। हालांकि, उन्होंने उम्मीद जताई थी कि वह जल्द ठीक होकर एक बार फिर से अपने काम पर लौटना चाहते हैं, लेकिन तकदीर ने यहां उनका साथ नहीं दिया। भाई को लेकर टूट चुके साजिद ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया है, जिसमें लिखा है, 'दुनिया छूट गई, सब कुछ छूटा, न तूने कभी म्यूजिक छोड़ा, न म्यूजिक तुझे कभी छोड़ेगा। मेरा भाई लेजंड है और लेजंड्स कभी मरते नहीं। मैं हमेशा तुमसे प्यार करूंगा। मेरे खुशी में, मेरी दुआओं में, मेरे नाम में तू हमेशा रहेगा।' उन्होंने साफ कर दिया है कि वाजिद के जाने के बाद भी उनके नाम के साथ हमेशा भआई का नाम रहेगा। वाजिद खान और साजिद ने साल 1998 में आई सलमान खान-काजोल स्टारर फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या से' अपने करियर की शुरुआत की थी। इधर फिल्म के गाने और म्यूजिक हिट हुए और उधर यह जोड़ी भी। इसके बाद फिर दोनों भाइयों ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इस फिल्म के बाद दोनों ने 'चोरी चोरी', 'मुझसे शादी करोगी', 'वॉन्टेड' जैसी कई फिल्मों में यह जोड़ी छा गई। वह आखिरी ऑडियो जो वाजिद ने मीका सिंह को जवाब में भेजा था बता दें कि वाजिद को किडनी की समस्या थी और कुछ समय पहले ही उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था और इसके बाद से उनकी तबीयत खराब रहने लगी थी। वैसे तो वाजिद के निधन की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है, लेकिन साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि किडनी के इलाज के दौरान जब उनका कोरोना टेस्ट किया गया तो यह रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। उनकी तबीयत 31 मई की दोपहर अचानक ज्यादा खराब हो गई, जिसके बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2AEpPBC

No comments:

Post a Comment