Breaking

Tuesday, June 16, 2020

तैयार हो चुकी है सुशांत सिंह राजपूत की वेबसाइट

सुशांत सिंह राजपूत पढ़ाई-लिखाई में तो अव्वल थे ही, अच्छे विचारों के भी खूब धनी थे वह। उनके इंस्टाग्राम का हर एक पोस्ट इस बात की गवाही दे रहा है। अब उनके परिवार वाले और टीम ने मिलकर एक ऐसी वेबसाइट तैयार की है, जहां हमारे इस चहेते स्टार के आत्म ज्ञान, उनके अच्छे-अच्छे विचार और सपनों का खजाना मिलेगा। टीम ने एक पोस्ट शेयर किया है और कहा है कि फैन्स ही सुशांत के रियल गॉडफादर थे। सुशांत के पास ज्ञान का भंडार था। इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके सुशांत को किताबों से खूब प्यार था। सोशल मीडिया पर वैसे तो उन्होंने अपने पिछले कई पोस्ट हटा दिए हैं, लेकिन जितने हैं वो उनके ब्रिलिएंट और प्रतिभाशाली होने के सबूत हैं। वह साइंस, प्रकृति, लाइफ, खुशी हर चीज को देखना का अलग नजरिया रखते। अब उनकी इन्हीं यादों के सहारे परिवार और टीम एक ऐसा बेवसाइट तैयार किया है, जहां उनके बारे में और उनके विचार, उनकी प्रतिभा, सोच, आइडिया सबकुछ होगा। इसे लेकर एक फेसबुक पोस्ट शेयर किया गया है जहां लिखा है, 'वह दूर भले चले गए हों, लेकिन वह हमारे बीच अब भी जिंदा हैं। उनके #SelfMusing मोड https://selfmusing.com/ की शुरुआत हो रही है। आपके जैसे फैन्स ही सुशांत के रियल गॉडफादर थे। जैसा कि उनसे वादा किया गया था, इस जगह पर उनके विचारों, उनकी जानकारियों, सपनों और आकांक्षाओं का भंडार होगा, जो वह हमेशा से चाहते थे कि लोग इस बारे में जानें। जी हां, हम उनके उन सभी पॉजिटिव एनर्जी को यहां डॉक्यूमेंट कर रहे हैं जो वह पीछे इस जहां में छोड़ गए हैं। #AlwaysAlive #BestofSSR.' उनके फैन्स ने कुछ ट्वीट में इस बात का जिक्र भी किया था कि सुशांत अपने इन आत्मज्ञाम पर एक किताब भी लिखने की तैयारी में थे। 14 जून की सुबह सुशांत ने मुंबई में अपने ही घर में बेडरूम के अंदर पंखे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। 15 जून को उनका अंतिम संस्कार किया गया। सुशांत पिछले काफी समय से डिप्रेशन से जूझ रहे थे और उनका इलाज भी चल रहा था। हालांकि, मौत की वजह का अब तक पता नहीं लगाया जा सकता है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है और इस मामले में अब तक कई लोगों के बायान दर्ज किए जा चुके हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2YHaWqz

No comments:

Post a Comment