Breaking

Tuesday, June 16, 2020

अभिनव के आरोपों पर अरबाज ने दिया जवाब

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर बॉलिवुड में नेपोटिजम और कैंपबाजी बहस छिड़ गई है। हाल ही में डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने सोशल मीडिया पर और उनके परिवार के खिलाफ एक पोस्ट करके धमाका कर दिया था। अभिनव ने लिखा था कि कैसे उनके परिवार ने उनका करियर तबाह कर दिया। अब इस पर अरबाज खान का रिऐक्शन सामने आया है। अरबाज ने कहा- लेंगे लीगल ऐक्शन अभिनव कश्यप ने 2010 में सलमान खान की फिल्म 'दबंग' को डायरेक्ट किया था। उन्होंने सलमान खान, उनके भाई अरबाज, सोहैल औऱ पिता सलीम खान पर करियर तबाह करने का आरोप लगाया है। बॉम्बेटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अरबाज खान का कहना है, 'हम उनके खिलाफ लीगल ऐक्शन लेंगे।' अरबाज ने यह भी कहा कि अभिनव अपने पुराने बयान से बिलकुल उल्टा बोल रहे हैं। अरबाज ने पुरानी बात याद दिलाते हुए उनके पुराने इंटरव्यूज का जिक्र किया। ये 'दबंग 2' के अनाउंसमेंट के वक्त के थे। ये बोले थे अभिनव इन दोनों इंटरव्यूज में अभिनव ने कहा था कि उन्हें 'दबंग' का हिस्सा न होने का कोई मलाल नहीं है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'अरबाज का जिंदगी का एक्सपीरिएंस मुझसे ज्यादा है। और वो ऐसा नहीं है कि अनजान है उस सब्जेक्ट से। वो भी उस सब्जेक्ट से उतना ही जुड़े हुए हैं जितना मैं। हालांकि पहले पार्ट में वो बतौर प्रड्यूसर-ऐक्टर जुड़े थे, इस बार बतौर प्रड्यूसर-डायरेक्टर जुड़ जाएंगे। तो बहुत अच्छी बात है। अगर 'दबंग 2' से अरबाज के करियर को बहुत ज्यादा बूस्ट मिलता है तो मुझसे ज्यादा खुश शायद ही कोई हो। और मैं ताली बजाने के लिए तैयार हूं। दबंग की रेल गाड़ी चलती रहेगी। मैं नहीं तो अरबाज चला लेगा।' 'जरूरी है मैं कुछ अलग करूं' दूसरे इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'यह प्राकृतिक बढ़ते रहने की क्रिया है। मैंने 'दबंग' के बाद सोचा कि मैं 'दबंग 2' बनाऊंगा तो 'दबंग' जॉनर से निकल ही नहीं पाऊंगा और मुझे दबंग 3 भी बनानी पड़ेगी और दबंग 4 भी जब तक ठीक से काम कर रहा हूं खुद को रिपीट करना पड़ेगा। अगर ये न चली तो लोग मुझे ये कहकर काम नहीं देंगे कि इसको तो सिर्फ 'दबंग' आती है। इसलिए जरूरी है कि मैं कुछ अलग करूं। 'दबंग' में मैं रहता या न रहता, दबंग बनने वाली थी। अरबाज इसको लेकर सीरियस थे तो मैंने कह दिया कि मेरा इंतजार न करें, बना लें। उनको थोड़ा झटका भी लगा, नाराजगी हुई, उतना ही हुआ था, पर लोगों ने बहुत बढ़ा-चढ़ा दिया।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2zEJZvp

No comments:

Post a Comment