Breaking

Wednesday, June 3, 2020

चीन के विरोध में म‍िल‍िंद सोमन का ट्टीट छाया है

मिलिंद सोमन फिटनेस और शरीर का काफी ध्यान रखते साथ ही उन्हें अपने देश का भी खयाल है। चाइनीज चीजों का सोशल मीडिया पर जबरदस्त बॉयकॉट चल रहा है। इंटरनेट पर #BoycottChineseProducts ट्रेंडिंग है। अब मिलिंद सोमन काफी बढ़िया ट्वीट किया है जो देश और हेल्थ दोनों के लिए उपयोगी हैं। चीन की हरकतों से नाराज है सारा देश बीते कई महीनों से भारत और चीन के बीच तनातनी चल रही है। चीन की घटिया हरकतों से नाराज भारतीयों ने इसका विरोध शुरू किया है। इसी बीच मिलिंद सोमन के एक ट्वीट ने सबका ध्यान खींचा। मिलिंद ने लिखा है शरीर और राष्ट्र... दोनों को स्वस्थ रखने का एक ही उपाय है, चीनी बंद शरीर के लिए 'देसी गुड़' और राष्ट्र के लिए देसी Goods। टिकटॉक का भी विरोध शिक्षाविद सोनम वांगचुक के टिकटॉक का विरोध करने वाले वीडियो को रीट्वीट करते हुए मिलिंद ने यह भी बताया कि वह अब टिकटॉक यूज नहीं कर रहे। गूगल ने हटाया 'रिमूव चाइना ऐप्स' बता दें कि चीन के विरोध में लोगों ने फोन से चाइनीज ऐप्स हटाने शुरू कर दिए थे। भारत की जयपुर बेस्ड एक लैब ने ऐसा ऐप भी तैयार कर लिया था जो चाइनीज ऐप्स को हाइलाइट करके उन्हें डिलीट करने में मदद करता है। हालांकि गूगल ने इस 'रिमूव चाइना ऐप्स' नाम के ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया है। बीती मई भर में यह ऐप 5 मिलियन बार डाउनलोड किया गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो गूगल ने डिसिप्टिव बिहेवियर पॉलिसी के वॉयेलशन के चलते इसे हटाया है। वहीं ऐप बनाने वालों का कहना है कि यह सिर्फ 'एजुकेशनल पर्पज' के लिए था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3eJRWhz

No comments:

Post a Comment