Breaking

Tuesday, May 5, 2020

एकता ने करण को ऑफर किया मि. बजाज का रोल

लॉकडाउन के दौरान फैमिली के साथ बढ़िया वक्त बिता रहे हैं। वह इसकी झलक समय-समय पर देते भी रहते हैं। उन्होंने अपने बच्चों के साथ कई वीडियोज सोशल मीडिया पर भी शेयर किए हैं। अब करण जौहर ने एक सेल्फी पोस्ट की है। इसमें उनके बाल सफेद दिख रहे हैं और उन्होंने कहा है कि वह पिता के रोल के लिए तैयार हैं। इस पर अनिल कपूर ने मजेदार जवाब दिया है। वायरस से ज्यादा डरावनी ऐक्टिंग करण जौहर ने सोशल मीडिया पर अपनी सेल्फी पोस्ट की। इसमें वह काफी उम्रदराज दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ मजेदार कैप्शन दिया है। उन्होंने लिखा है, 'मुझे पता है कि मेरी ऐक्टिंग करंट वायरस से भी डरावनी थी लेकिन सेकंड चांस की उम्मीद करने में कोई बुराई नहीं है।' उन्होंने यह भी लिखा कि जो भी फिल्ममेकर रिस्क लेने को तैयार हैं उनके लिए करण पिता के रोल के लिए अवेलेबल हैं। सिलेब्स के मजेदार कॉमेंट्स उनके इस पोस्ट पर सिलेब्स ने मजेदार कॉमेंट्स किए हैं। कृति सैनन ने लिखा है , पर्फेक्ट पाउट के साथ पिता। वहीं अनिल कपूर ने कॉमेंट किया है, मेरे पेट पे क्यों लात मार रहे हो सर... एकता ने दिया टीवी में रोल एकता कपूर ने भी करण को जबरदस्त जवाब दिया है। उन्होंने लिखा है मेरा एक सीरियल पहले से ही चल रहा है। ऋषभ बजाज के बाल सफेद हैं और वह हॉट भी हैं। हम अक्सर चेहरे बदलते रहते हैं। प्लीज टीवी में आ जाओ। यहा खुश करना ज्यादा आसान है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3b2QV1W

No comments:

Post a Comment