Breaking

Tuesday, May 5, 2020

पाक क्रिकेटर रज्जाक से शादी करेगी ये ऐक्ट्रेस?

'बाहुबली' फेम ऐक्ट्रेस पाकिस्तान के क्रिकेटर से शादी कर सकती हैं। हालांकि ऐक्ट्रेस तमन्ना भाटिया शादी के सवाल पर अभी इनकार करती रही हैं। वह हमेशा कहती रही हैं कि अभी वह फिल्मों पर ध्यान दे रही हैं और शादी के बारे में नहीं सोच रही हैं। हालांकि इसी बीच उनकी एक तस्वीर अब्दुल रज्जाक के साथ वायरल हो गई है और इसके बाद अटकलें और तेज हो गई हैं। दरअसल, यह तस्वीर दुबई की है। बताया जा रहा है कि वर्ष 2017 में एक ज्वैलरी शॉप के शुरू होने पर ये दोनों चीफ गेस्ट के रूप में दुबई में साथ में मौजूद थे। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है। तमन्ना को लेकर पहले भी अटकलें लगती रही हैं। पर, तमन्ना की खासियत यह है कि वह हर बार खामोश होकर इन अटकलों को विराम दे देती हैं। इस कारण अटकलें तेज पर, इस बार इस तस्वीर के कारण यह चर्चा काफी तेज है। पिछले दिनों भी मीडिया द्वारा इस तरह के सवाल पर ऐक्ट्रेस ने कहा था, किसी दिन ऐक्टर, किसी दिन क्रिकेटर और किसी दिन कोई डॉक्टर। जब इसी तरह से आपको मेरे लिए किसी एक को तय करना है तो करते रहिए। मैं इस पर क्या बोलूं। उन्होंने कहा कि उन्हें प्यार करना पसंद है लेकिन अफवाहों पर वह ध्यान नहीं देतीं। लॉकडाउन के कारण घर पर हैं तमन्ना बता दें कि लॉकडाउन के कारण तमन्ना भी घर पर ही हैं। हालांकि वह सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं और लगातार फैंस को कोरोना को लेकर जागरूक करती रहती हैं। इसके अलावा अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2L6zvqx

No comments:

Post a Comment