Breaking

Tuesday, May 26, 2020

वीडियो: पापा की याद में भावुक हुए रितेश देशमुख

इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं। वे रोज फैंस के लिए मजेदार वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं। हर रोज की तरह मंगलवार को भी रितेश देशमुख ने अपने फैंस के लिए एक टिकटॉक वीडियो पोस्ट किया लेकिन यह वीडियो कुछ अलग सा था। इसने फैंस को हंसाने की बजाय इमोशनल कर दिया। मंगलवार को बॉलिवुड ऐक्टर रितेश देशमुख ने एक भावुक वीडियो के जरिए अपने दिवंगत पिताजी को याद किया। रितेश देशमुख के पापा और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री की आज 75वीं जयंती है। इसी खास मौके पर उन्हें याद करते हुए रितेश ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह काफी भावुक नजर आए। वीडियो में साफ दिख रहा है कि वह अपने पापा को काफी मिस कर रहे हैं और वह पापा की ड्रेस से लिपटकर भावुक हो गए। उनके फैंस ने काफी दिनों बाद उन्हें इस कदर इमोशनल देखा है। इस वीडियो में स्व. विलासराव देशमुख की की ड्रेस (जैकेट-कुर्ता) हैंगर पर टंगी है और रितेश उसके साथ अपने पापा को याद करते हैं। वह कुर्ते में अपना हाथ डालते हैं फिर खुद की पीठ थपथपाते हैं। वीडियो के आखिर में स्व. विलासराव की एक तस्वीर रखी है और उस पर लिखा है, 'हैपी बर्थडे पापा।' वीडियो में 'अग्निपथ' फिल्म का गाना 'अभी मुझ में कहीं' इमोशनल गाना चल रहा है। आप भी वीडियो देखिए... वीडियो पोस्ट होने के बाद रितेश के फैंस भी भावुक हो गए और उन्होंने भी विलासराव देशमुख को याद किया। वीडियो के साथ रितेश ने कैप्शन लिखा, 'हैपी बर्थडे पापा, मैं आपको रोज मिस करता हूं।' स्व. विलासराव देशमुख की 75वीं जयंती पर कई नामी हस्तियों ने उन्हें याद किया। वीडियो के अलावा रितेश देशमुख ने अपने ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर भी बदली जिसमें विलासराव देशमुख को 75वीं जयंती पर याद किया जा रहा है। मालूम हो, आज ही के दिन (26 मई) साल 1945 में विलासराव देशमुख का जन्म महाराष्ट्र के बाभलगांव में हुआ था। कांग्रेस के नेता विलासराव देशमुख दो बार (1999-2003 और 2004-2008) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे। 14 अगस्त 2012 को किडनी और लीवर फेल होने के कारण उनका देहांत हो गया था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2TDB049

No comments:

Post a Comment