बॉलिवुड स्टार की बेटी न्यू यॉर्क में ही रहती हैं। इन दिनों दूसरे लोगों की तरह वह भी पुरानी तस्वीरों के जरिए पुराने दिनों को याद कर रही हैं। इन यादों को वह अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर कर रही हैं। पर, इस बार उनकी तस्वीर पर एक यूजर ने सवाल खड़े कर दिए। इतना ही नहीं यूजर ने तो इसमें परवरिश के लिए संजय दत्त तक को घसीट दिया। वहीं त्रिशाला के कॉमन सेंस पर सवाल खड़े कर दिए। बस फिर क्या था त्रिशाला ने भी उसे वहीं पर मुंहतोड़ जवाब दिया और यूजर को कॉमन सेंस मजबूत करने की नसीहत दे दी। दरअसल, त्रिशाला ने जो तस्वीर इंस्टा पर शेयर की थी, उसमें वह मास्क लगाए नहीं दिख रही हैं। हालांकि त्रिशाला ने कैप्शन में ही इसे पुरानी तस्वीर बताया हुआ है। पर, यूजर का ध्यान वहां तो गया नहीं बल्कि उसने एक लंबा पोस्ट लिखकर त्रिशाला और संजय दत्त को जरूर नसीहत दे दी। यूजर ने यह तक लिखा यूजर ने लिखा, 'आप न्यू यॉर्क में है। सभी जानते हैं कि वह जगह किस हद तक कोरोना से संक्रमित है। आप डॉक्टरी के पेशे से आती हैं। इसके बावजूद आप बिना मॉस्क सड़क पर घूम रही हैं। आप दूसरों को क्या प्रेरणा दे रही हैं? क्या आप चाहती हैं कि आपके लिए आपके पिता संजय दत्त उसी तरह रोएं जैसे बॉयफ्रेंड के गुजरने पर आ रोई थीं। आपमें कॉमन सेंस है या नहीं?' संजय दत्त को भी घसीटा इसके बाद यूजर ने संजय दत्त को उसमें घसीटते हुए लिखा, 'यही सिखाया है आपने? यही तालीम दी है आपने? इनमें कॉमन सेंस की इतनी कमी है?' हालांकि यूजर ने अंत में यह भी लिख दिया है कि वह बिना किसी कंसर्न के उन दोनों के लिए यह लिख रहा है क्योंकि उसे लगा कि यह गलत है और उसे सवाल उठाना चाहिए। त्रिशाला ने दिया यह जवाब उधर, इस कमेंट पर त्रिशाला ने यूजर को मुंहतोड़ जवाब दिया। त्रिशाला ने कहा, पहले अपना कॉमन सेंस देखिए। आपको पता है जब मैंने पहले ही लिखा हुआ है कि यह पुरानी तस्वीर है तो आप इसमें कोरोना और आज का न्यू यॉर्क कहां ढूंढ़ रहे हैं। और हां मेरे पिता को टैग करने से चीजें नहीं बदल जानी है। वैसे प्रयास अच्छा है आपका। पर, मेरे पोस्ट पर आइए तो ठीक से सब पढ़ कुछ लिखिए। हालांकि बाद में त्रिशाला ने यह पोस्ट हटा दिया। संजय की पहली पत्नी की बेटी हैं त्रिशाला बता दें कि त्रिशाला संजय दत्त की पहली पत्नी रिचा शर्मा की बेटी हैं। 1996 में रिचा की कैंसर से मौत हो गई। इसेक बाद वह न्यू यॉर्क में ही अपने नाना-नानी के यहां पली बढ़ी हैं। उन्हें बॉलिवुड में कोई दिलचस्पी नहीं है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2ShEadm
No comments:
Post a Comment