अब पेश है वत्सल सेठ और इशिता दत्त की एक बेहतरीन , जिसमें नजर आ रहा है क्वॉरंटीन वाला प्यार। करीब 7 मिनट की यह शॉर्ट फिल्म हर कपल के दिल को छू जाएगी। इस खूबसूरत लव स्टोरी को प्रजेंट किया है टाइम्स म्यूजिक ने। तमाम फिल्मों और टीवी शोज़ में नजर आ चुके वत्सल ने खुद इस फिल्म का निर्देशन और इसे प्रड्यूस भी किया है। फिल्म एक ऐसे कपल की कहानी है, जिसमें अबीर कोरोना को लेकर क्वॉरंटी की वजह से परेशान हो जाता है। उसे समझ नहीं आता कि घर बैठे, दुनिया से कटकर आखिर किया क्या जा सकता है। अबीर की बातें उसकी पत्नी मायरा यानी इशिता चुपचाप सुनती है और फिर उससे कुछ ऐसा कहती है कि उसे अपनी गलतियों का एहसास होता है। इस छोटी सी लव स्टोरी को लॉकडाउन के दौरान वत्सल और इशिता ने अपने घर में ही फोन से फिल्माया है। वत्सल ने कहा, 'यह कहानी अबीर और मायरा की है, जिनकी शादीशुदा जिंदगी लॉकडाउन की वजह से उतार-चढ़ाव वाले वक्त से जूझ रही है। मुझे लगता है कई कपल इससे खुद को जोड़ सकेंगे।' इशिता ने कहा, 'हमने इस शॉर्ट फिल्म को फोन से शूट किया है। वत्सल ने जिस सहजता से ऐक्टर और डायरेक्टर का रोल निभाया है वह काफी बेहतरीन है। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म उतनी ही पसंद आएगी, जितना हमें इसे बनाने में आया।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2xb9hjo
No comments:
Post a Comment