Breaking

Wednesday, April 29, 2020

अपनी बीमारी को लेकर डरे हुए थे इरफान खान

पिछले दिनों ICU में भर्ती बॉलिवुड के सबसे चहेते ऐक्टर में से एक इरफान खान ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया और बॉलिवुड ने जो खोया है इसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती। इरफान के फैन्स को साल 2018 में तब धक्क लगा, जब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने कैंसर की जानकारी दी थी। करीब साल भर लंदन में चले इलाज के बाद वह पिछले साल इंडिया लौटे और हाल ही में उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में ICU में भर्ती करवाया गया था। इरफान ने कहा था- मेरे लिए दुआ करें मार्च 2018 की बात है, जब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने बीमारी की जानकारी देखर लोगों को कहा था कि वे उनके लिए दुआ करें। इरफान से जुड़ी इस खबर को सुनकर फैन्स का दिल धक से रह गया, क्योंकि भले उन्होंने इस पोस्ट में कैंसर का खुलासा न किया हो, लेकिन लोगों को लग गया था कि खबर बुरी है। इरफान ने पहली बार बताया था कि वह किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। उन्होंने लिखा था, 'कभी-कभी आप ऐसे झटके के साथ उठते हैं कि आपकी जिंदगी आपको हिला कर रख देती है। मेरी जिंदगी के पिछले 15 दिन एक सस्पेंस स्टोरी की तरह रहे हैं। मुझे नहीं पता था कि दुर्लभ कहानियों की मेरी खोज मुझे एक दुर्लभ बीमारी तक पहुंचा देगी।' इसके बाद उन्होंने फैन्स से यह भी कहा था कि हफ्ते-दस दिन में जब सभी जांच के रिपोर्ट्स आ जाएंगे तब मैं खुद ही अपनी कहानी आपको बताऊंगा, तब तक के लिए मेरे लिए दुआ करें। न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का चला पता आखिरकार वह खबर आ ही गया जिसका सबको डर था। पता चला कि उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर है, जिसका कई बार पता तक नहीं चल पाता। इसके बाद वह इलाज के लिए फौरन लंदन रवाना हुए। बीमारी को लेकर इरफान सदमे में थे, जिसकी झलक उनके इंस्टाग्राम पोस्ट में भी दिख रही थी। लंदन से लिखा खत लंदन से उन्होंने एक ख़त लिखा था, जिसमें उन्होंने अपने दिल का हाल बयां किया था। उन्होंने लिखा था, 'एक वक्त गुजर चुका है जब पता चला था कि मैं हाई-ग्रेड न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से जूझ रहा हूं। यह मेरे शब्दकोश में एक नया नाम है, जिसके बारे में मुझे बताया गया कि यह एक असाधारण बीमारी है, जिसके कम मामले सामने आते हैं और जिसके बारे में अपेक्षाकृत कम जानकारी है और इसलिए इसके ट्रीटमेंट में संदेह की संभावना ज्यादा थी। मैं अब एक प्रयोग का हिस्सा बन चुका था।' सपनों को बिखरता हुए देखने लगे थे उनके इस पोस्ट से साफ था कि वह किस कदर अपने सपनों को बिखरता हुए देखकर महसूस कर रहे थे। उन्होंने आगे लिखा था, 'मैं एक अलग गेम में फंस चुका था। तब मैं एक तेज ट्रेन राइड का लुत्फ उठा रहा था, जहां मेरे सपने थे, प्लान थे, महत्वकांक्षाएं थीं, उद्देश्य था और इन सबमें मैं पूरी तरह से अस्त-व्यस्त था। ...और अचानक किसी ने मेरे कंधे को थपथपाया और मैंने मुड़कर देखा। वह टीसी था, जिसने कहा, 'आपकी मंजिल आ गई है, कृपया उतर जाइए।' मैं हक्का-बक्का सा था और सोच रहा था, 'नहीं नहीं, मेरी मंजिल अभी नहीं आई है। उसने कहा, नहीं, यही है। जिंदगी कभी-कभी ऐसी ही होती है। इस आकस्मिक घटना ने मुझे एहसास कराया कि कैसे आप समंदर के तेज तरंगों में तैरते हुए एक छोटे से कॉर्क की तरह हो! और आप इसे कंट्रोल करने के लिए बेचैन होते हैं।' कहा- मुझे इस मौजूदा परिस्थिति का सामना नहीं करना वह उन पलों का सामना करने से डरने लगे थे और कहा था, 'इस उथल-पुथल, हैरानी, भय और घबराहट में मैं अपने बेटे से कह रहा था केवल एक ही चीज जो मुझे अपने आप से चाहिए वह यह है कि मुझे इस मौजूदा परिस्थिति का सामना नहीं करना। मुझे मजबूत बने रहकर अपने पैरों पर खड़े रहने की जरूरत है, डर और घबराहट मुझ पर हावी नहीं होने चाहिए वरना मेरी लाइफ तकलीफदेह हो जाएगी।' धीरे-धीरे खुद को लेकर चिंता से मुक्त होने लगे इसके बाद वह वक्त भी आया जब इरफान धीरे-धीरे खुद को लेकर चिंता से मुक्त होने लगे। उन्होंने लिखा था, 'इस वास्तविकता को जानने के बाद मैंने नतीजे की चिंता किए बगैर भरोसा करते हुए अपने हथियार डाल दिए हैं। मुझे नहीं पता कि अब 8 महीने या 4 महीने या 2 साल बाद जिंदगी मुझे कहां ले जाएगी। मेरे दिमाग में अब किसी चीज के लिए कोई चिंता नहीं है और उन्हें पीछे छोड़ने लगा हूं।' पिछले साल वील चेयर पर दिखे लंबा इलाज चला और करीब एक साल से अधिक समय तक वह लंदन में रहे। हालांकि, कैंसर को उन्होंने मात दे दी है, ऐसी कोई जानकारी भी नहीं आई, लेकिन इस बीच पिछले साल सितम्बर में वह मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए और वील चेयर पर देखकर उन्हें कोई भी कहता कि वह अब भी ठीक नहीं हैं। वील चेयर पर इरफान ने अपना चेहरा स्कार्फ से ढक रखा था और उनका चेहरा काफी कुछ बयां कर रहा था, लेकिन फैन्स मन ही मन उनके अच्छे होने की दुआएं करते रहे। इस बीच जैसे-तैसे उन्होंने अपनी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग भी पूरी की। डॉक्टरों ने दी बेड रेस्ट की सलाह डॉक्टर्स ने इरफान को पूरी तरह बेड रेस्ट की सलाह दी थी, इरफान ने खुद स्वस्थ महसूस किया और 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग खत्म की। अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग के बाद इरफान कई और फिल्मों की शूटिंग करना चाहते थे, लेकिन इस बीच उनकी सेहद फिर से बिगड़ी और डॉक्टर्स ने उन्हें काम से दूरी बनाने की कड़ी सलाह दी। डॉक्टर्स की सलाह के बाद इरफान ने तय किया अब वह तब तक किसी भी फिल्म या अन्य कोई काम नहीं करेंगे, जब तक वे पूरी तरह रिकवर नहीं कर लेते। पिछले सप्ताह हुए थे हॉस्पिटलाइज करीबी बताते हैं, 'फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग के दौरान इरफान खान को एक कीमोथेरपी भी करवानी थी, लेकिन शूटिंग के चलते उनका वह ट्रीटमेंट स्किप हो गया था। इस वजह से फिल्म की शूटिंग के दौरान भी कई बार उन्हें तकलीफ होती थी, लेकिन बाहरी तौर पर उनकी परेशानी नहीं दिखाई दे रही थी। 2 महीने पहले यानी होली के पहले उनकी तबीयत फिर से बिगड़ गई थी, बस उसके बाद लगातार उनकी तबीयत बिगड़ती गई। अभी 10 दिन पहले जब उनकी परेशानी और ज्यादा बढ़ गई, तब उन्हें कोकिलाबेन में ऐडमिट करवा दिया गया। इस बार हॉस्पिटल में वह अपनी बीमारी से बहुत संघर्ष कर रहे थे।' ...और बॉलिवुड के इस शानदार अभिनेता ने हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2VJLRep

No comments:

Post a Comment