और बॉलिवुड के चर्चित कपल हैं। लॉकडाउन के बीच दोनों एक-दूसरे से वीडियो कॉल के जरिये जुड़े हैं। दोनों जल्द शादी करने वाले हैं। एक इंटरव्यू के दौरान अली ने बताया था कि उन्होंने रिचा को कैसे प्रपोज किया था। अली के पास नहीं थी अंगूठी जूम को दिए इंटरव्यू में अली बताते हैं, यह अचानक ही हो गया। सच कहूं तो मेरे पास अंगूठी तक नहीं थी। मुझे लगा कि यही सही मौका है, इस प्लैनेट की बेस्ट जगह है और मुझे लगा कि चांस मिस नहीं करना चाहिए। डर रहे थे अली फजल अली ने बताया कि हालांकि वह इस बारे में पहले डिसकस कर चुके थे लेकिन बेहद डरे हुए थे। उन्होंने बताया, यह स्वीट था। शायद मैंने पहली बार इस पर बात की थी। आप कितने भी क्लोज हों फर्क नहीं पड़ता, यह वक्त डरावना होता है। लड़की कह सकती है, 'सॉरी यार... एक मिनट रुकना जरा।' टल गई शादी अली और रिचा की शादी अप्रैल में होने वाली थी। उन्होंने रजिस्टर्ड मैरिज के लिए अप्लाई भी कर दिया था। लेकिन कोरोना की वजह से यह टल गई। अली इस बात पर खुश भी हैं कि बच गए क्योंकि उन्होंने कहीं बुकिंग पेमेंट नहीं दिया था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2S6GqEi
No comments:
Post a Comment