भोजपुरी फिल्मों में का एक विशेष मुकाम है। खासकर जब निगेटिव किरदार की बात आती है तो निधि का चेहरा डायरेक्टर्स के दिमाग में सबसे पहले आता है। निगेटिव किरदार में निधि से बेहतर ऐक्ट्रेस अभी भोजपुरी में फिलहाल कोई नहीं है। इसे कई फिल्मों में निधि ने साबित भी किया है। निधि झा एक ऐसा नाम है, जो फिल्मों के हिट होने के लिए भी बहुत जरूरी है। निधि झा जिस भी फिल्म में होती हैं, उसे दर्शकों का बेतहाशा प्यार मिलता है। खासकर अगर वह निगेटिव भूमिका में हैं तब तो दर्शक उमड़ पड़ते हैं। निधि झा नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से विशेष बातचीत में कहती हैं, 'निगेटिव भूमिकाओं के लिए इंडस्ट्री में मैं सबसे आगे हूं। मुझे इस तरह के किरदार मिलते हैं। मुझे इस तरह के किरदार पसंद भी हैं। हीरो के आगे पीछे नाचने से बेहतर है कि आपका एक ऐसा किरदार हो जो आपको अलग खड़ा करे। जिसमें कुछ दम हो।' गैंगस्टर की भूमिका चुनौतीपूर्ण निधि आगे कहती हैं, गैंगस्टर के रूप में दर्शक मुझे बहुत प्यार दिए हैं। नाग-नागिन की फिल्मों में भी डायरेक्टर मुझे लेना चाहते हैं। ऐक्ट्रेस के रूप में तो हमें काम करना ही है लेकिन ये चुनौतीपूर्ण किरदार जब हम करते हैं तो हमारा कद एक ऐक्ट्रेस के रूप में और मजबूत होता है। आज इसलिए निधि के पास कई प्रोजेक्ट निधि की बात सही भी है। आज निधि उन चुनिंदा ऐक्ट्रेसेस में से एक हैं जिनके खाते में कई प्रोजेक्ट हैं। यह इसलिए भी है कि वह हर तरह की फिल्मों के लिए फिट हैं। चाहें आप उन्हें विलेन बना लें या फिर हिरोइन। निधि झा कहती हैं, ऐक्टर हैं हम, हमें 100 फीसदी ऐक्टिंग करनी है और हर रूप में खुद को साबित करना है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/35cCSWf
No comments:
Post a Comment