Breaking

Monday, April 27, 2020

आयुष्मान और कार्तिक से नाराज हैं प्रियदर्शन!

नैशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्ममेकर ने साउथ के अलावा हिंदी की एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों का डायरेक्शन किया है। उन्होंने 'विरासत' जैसी गंभीर ड्रामा फिल्मों से लेकर हेरा फेरी, हलचल, हंगामा, चुप चुप के, गरम मसाला, भूल भुलैया जैसी बेहतरीन कॉमिडी फिल्में भी दी हैं। पिछले काफी दिनों से प्रियदर्शन अपनी 2003 की कॉमिडी फिल्म 'हंगामा' के सीक्वल पर काम कर रहे हैं। हालांकि इस फिल्म के कारण वह बॉलिवुड में आयुष्मान और जैसे उभरते स्टार्स से नाराज भी हो गए हैं। दरअसल इस फिल्म के लिए प्रियदर्शन ने और कार्तिक आर्यन जैसे बड़े नामों से संपर्क किया था और इन सभी ने इस फिल्म में कोई इंट्रेस्ट नहीं दिखाया था। इसके बाद प्रियदर्शन ने फिल्म में मीजान जाफरी को '' में कास्ट किया। प्रियदर्शन का कहना है कि लगता है कि आजकल के ऐक्टर्स को ऐसा लगता है कि प्रियदर्शन गुजरे जमाने के डायरेक्टर हो चके हैं। मीडिया से बात करते हुए प्रियदर्शन ने कहा, 'मैं उनसे सीधे मिलने नहीं गया लेकिन मेरे फिल्म का कॉन्सेप्ट आयुष्मान, कार्तिक आर्यन और सिद्धार्थ जैसे सितारों को सुनाया गया था। इन सभी ने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया। अब मैं मीजान के साथ काम कर रहा हूं। इन सबने शायद यह सोचकर फिल्म छोड़ दी होगी कि मैं गुजरे जमाने का डायरेक्टर हो चुका हूं या मैं हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से 5 साल से बाहर हूं।' आयुष्मान और कार्तिक पर नाराजगी जताते हुए प्रियदर्शन ने कहा, 'ऐसा लगता है कि उन्हें कोई दिलचस्प ही नहीं थी। वे आपके सामने मना नहीं करते हैं। मुझे ऐक्टर्स के सामने भीख मांगना पसंद नहीं है और मैं ऐसे लोगों के साथ काम करना पसंद करता हूं जो मुझ पर विश्वास करते हैं। कई बार जब आप किसी ऐक्टर से काम करने की रिक्वेस्ट करते हैं तो वे आपके प्रति सम्मान दिखाते हैं, आपको कॉफी ऑफर करते हैं और आपसे चुपचाप बच लेते हैं, शायद इसलिए कि शायद वे आप पर विश्वास नहीं करते।' बता दें कि अपने 30 साल के करियर में प्रियदर्शन ने हिंदी के अलावा तमिल, मलयालम और तेलुगू में 95 से ज्यादा फिल्में बनाई हैं जिनमें से बहुत सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं। 'हंगामा 2' में मीजान जाफरी के अलावा परेश रावल, शिल्पा शेट्टी और साउथ की ऐक्टर परिणिता सुभाष मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे। इस फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और लॉकडाउन खुलते ही बची हुई शूटिंग पूरी कर ली जाएगी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2xTV9vr

No comments:

Post a Comment