Breaking

Friday, April 24, 2020

लॉकडाउन के बीच इस ऐक्‍ट्रेस ने मुंडा दिए बाल

मलयालम-तमिल ऐक्‍ट्रेस ज्‍योतिर्मयी अपनी शादी के बाद से ही सोशल मीडिया से गायब हैं। उनके पति अमल नीरद जो कि डायरेक्‍टर भी हैं, ने अब ऐक्‍ट्रेस का नया लुक शेयर किया है जिसे देखने के बाद फैंस हैरान हैं। दरअसल, ज्‍योतिर्मयी लॉकडाउन के बीच अपने सिर के बाल मुंडा लिए हैं। अमल ने इंस्‍टाग्राम पर लेटेस्‍ट पिक्‍चर शेयर की। फिलहाल, यह क्‍लियर नहीं है कि ऐक्‍ट्रेस ने अपने पूरे बाल साफ क्‍यों करा दिए हैं। सिलेब्‍स ने किया सपॉर्ट अमल ने फोटो शेयर करते हुए कैप्‍शन दिया, 'तमसो मा ज्योतिर्गमय।' यह संस्‍कृत का श्‍लोक है जिसका अर्थ है- हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले चलो। ज्‍योतिर्मयी के नए लुक से फैंस हैरान हैं और जानना चाहते हैं कि उन्‍होंने ऐसा क्‍यों किया। वहीं, कई सिलेब्‍स ने ऐक्‍ट्रेस के नए मेकओवर पर उन्‍हें सपॉर्ट भी किया है। 2015 में हुई दूसरी शादी बता दें, ज्‍योतिर्मयी ने पहले निशांत कुमार से शादी की थी लेकिन फिर उनका तलाक हो गया। इसके बाद उनकी 2015 में अमल नीरद से शादी हुई। ऐक्‍ट्रेस ने करियर की शुरुआत मॉडल के रूप में की थी। उन्‍होंने मलयालम फिल्‍म 'पायलट्स' से अपना ऐक्‍टिंग डेब्‍यू किया और फिर अलग-अलग मलयालम, तमिल और तेलुगू भाषाओं की फिल्‍मों में काम किया।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Y4Y1QQ

No comments:

Post a Comment