कोरोना को लेकर लॉकडाउन की घोषणा के बाद से देश के सभी लोग अपनी-अपनी दहलीज से बाहर कदम नहीं रख रहे और बॉलिवुड सितारे भी इन दिनों ग्लैमर वाली नहीं बल्कि आम जिंदगी जी रहे हैं। सलमान खान दो दिनों की छुट्टी बिताने पनवेल गए थे और अचानक लॉकडाउन की घोषणा हुई और अब तक वहीं फंसे रह गए हैं। जब लॉकडाउन की घोषणा हुई, उस वक्त सलमान अपनी अगले फिल्म 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' की शूटिंग कर रहे थे। बताया जा रहा है के फिल्म के कुछ ऐक्शन सीन शूट किए जाने अब भी बाकी हैं और इसीलिए सलमान इस लॉकडाउन के दौरान भी अपनी फिटनेस का भरपूर ख्याल रख रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो लगातार वह अपना वजन चेक करते हैं और जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं। ऐसा नहीं है कि लॉकडाउन की वजह से वह जमकर खाने-पीने की चीजों का लुत्फ उठा रहे हैं, बल्कि उतना ही खा रहे हैं जिससे उनकी फिटनेस बरकरार रहे। वह फलों और सब्जियों आदि का खाने में ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का कुछ कार चेजिंग सीन फिल्माना अभी बाकी है और कहा जा रहा है कि लॉकडाउन खत्म होते ही इसे शूट किया जाएगा। बता दें कि प्रभु देवा निर्देशित यह फिल्म 'राधे' इसी ईद पर रिलीज होनी थी। यदि लॉकडाउन खत्म हो भी जाता है तो अब इस ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज़ की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3aHTAxX
No comments:
Post a Comment