Breaking

Thursday, April 23, 2020

बॉलिवुड सिलेब्स ने फैंस को दी रमजान विशेज

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया के ऐक्विट यूजर हैं। वह ट्विटर और इंस्टाग्राम के जरिये अपने फैंस से जुड़े रहते हैं। के मौके पर उन्होंने अपने फैंस को विश किया है। उनकेअलावा सोनम कपूर और हुमा कुरैशी ने भी लोगों को रमजान की मुबारकबाद दी है। बिग बी ने दिया ये मेसेज अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म की एक तस्वीर शेयर की है इसके साथ लिखा है, रमदान मुबारक... इस मुबारक मौके पर शांति और प्यार। सोनम ने ये लिखा सोनम कपूर और हुमा कुरैशी ने भी फैंस को विश किया है। सोनम ने लिखा है, रमदान करीम मेरे भाइयों-बहनों. रमजान मुबारक। हुमा ने की खास दुआ वहीं हुमा ने लिखा है, लोग कह रहे हैं कि शनिवार को पहला रोजा है! रमजान आ चुका है!! इस कठिन वक्त पर सबके लिए प्रार्थना करती हूं। एक-दूसरे के प्रति दया, सेवा और सपोर्ट इस वक्त की जरूरत है। ईश्वर हम सबकी रक्षा करे। महामारी के वक्त आगे आकर जो हमारे लिए लड़ रहे हैं उनके लिए खास दुआ।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/34ZyVnT

No comments:

Post a Comment