Breaking

Thursday, April 23, 2020

वरुण ने शेयर की बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें

बॉलिवुड ऐक्टर वरुण धवन आज अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। यूं तो कोरोना की वजह से लॉकडाउन में वह इसे सेलिब्रेट करने कहीं और नहीं आ-जा सकते, लेकिन घर पर ही उन्होंने इस खास दिन का स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट किया है। वरुण ने अपने जन्मदिन पर हार्ट शेप केक काटकर इसे सेलिब्रेट किया है। इस केक के सामने बैठे अपनी प्यारी सी स्माइल के साथ नजर आ रहे हैं वरुण। वैसे, आज के दिन वरुण के साथ-साथ उनके फैन्स के लिए भी उतना ही स्पेशल साबित होनेवाला है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बताया है कि आज 24 अप्रैल की शाम 4 बजे वह अपने फैन्स के साथ लाइव चैट करने जा रहे हैं। फैन्स के लिए अपने मन पसंद सवाल पूछने का इससे बेहतर मौका और क्या हो सकता है। पिछले साल वरुण धवन ने अपना जन्मदिन थाईलैंड में मनाया था। बताया गया था कि चूंकि वरुण स्पोर्टी हैं इसलिए थाइलैंड में अपने ग्रुप के साथ वहां कैंपिंग के अलावा मुआय थाइ नाम के एक स्पोर्ट के लिए ट्रेनिंग सेशन भी जॉइन किया था। वरुण ने अपने अब तक के करियर में 'बदलापुर', 'मैं तेरा हीरो', 'जुड़वा 2', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' जैसी कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। हाल ही में श्रद्धा कपूर के साथ 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में नजर आ चुके वरुण धवन अब सारा अली खान के साथ 'कुली नंबर 1' में नजर आनेवाले हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Y0mSFf

No comments:

Post a Comment