Breaking

Friday, October 4, 2019

दशहरे से 'भूल भूलैया 2' की शूटिंग करेंगे कार्तिक

ऐक्‍टर अब 'भूल भुलैया 2' में नजर आने वाले हैं और उनके फैंस इस फिल्‍म को लेकर बेहद एक्‍साइटेड हैं। इन दिनों वह अपने रोल को लेकर तैयारियां कर रहे हैं। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, वह इसी महीने दशहरे के दिन से फिल्‍म की शूटिंग शुरू करेंगे। 2 से 3 दिन का शेड्यूल मुंबई का होगा जो सिर्फ कार्तिक के साथ होगा। वहीं, ऐक्‍ट्रेस अगले साल की शुरुआत में सेकंड शेड्यूल के लिए कास्‍ट को जॉइन करेंगी। माना जा रहा है कि फिल्‍म मार्च तक पूरी हो जाएगी क्‍योंकि मेकर्स इसे जुलाई 2020 में रिलीज करना चाहते हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो अनीस बज्‍मी इन दिनों अपने अगले प्रॉजेक्‍ट 'पागलपंती' में बिजी हैं। फिल्‍म में जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, अरशद वारसी, इलियाना डिक्रूज जैसे ऐक्‍टर्स नजर आएंगे। बात करें कार्तिक आर्यन की तो उनके पास इन दिनों कई इंट्रेस्टिंग प्रॉजेक्‍ट्स हैं जिनमें 'पति पत्‍नी और वो' और 'आज कल' शामिल हैं। वहीं, कियारा 'गुड न्‍यूज' और 'लक्ष्‍मी बम' जैसी फिल्‍मों में दिखेंगी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2pNlE17

No comments:

Post a Comment