Breaking

Saturday, August 24, 2019

इस वजह से अक्षय के लिए खास बनीं मिशन मंगल

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'मिशन मंगल' बॉक्स ऑफिस पर लगातार उड़ान भर रही है। विद्या बालन, तापसी पन्नू, कीर्ती कुल्हारी और नित्या मेनन जैसी ऐक्ट्रेसस की पावरपैक्ड फीमेल स्टार कास्ट वाली यह फिल्म की दूसरे शुक्रवार को भी जबरदस्त कमाई हुई। बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के अनुसार ने इस शुक्रवार को 7.50 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 132.50 करोड़ रुपये हो गई। मेट्रो सिटीज के मल्टीप्लेक्सों में जन्माष्टमी की छुट्टी के साथ फिल्म के दर्शकों की संख्या भी बढ़ी रही। मेकर्स को शनिवार और रविवार को भी फिल्म के अच्छे कलेक्शन की उम्मीद है। 132.50 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ ही 'मिशन मंगल' की सबसे बड़ी इंडिपेंडेंस डे रिलीज बन गई है। फिल्म पिछले हफ्ते 15 अगस्त को रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी। बता दें कि बीते कई सालों से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अक्षय कुमार की फिल्म रिलीज हो रही हैं। 2017 में इस मौके पर अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर स्टारर 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' रिलीज हुई थी। इस फिल्म मे कुल 132 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद 2018 में 'गोल्ड' आई थी जिसकी कुल कमाई 102 करोड़ रुपये रही। इस साल मिशन मंगल की कमाई भी रफ्तार से बढ़ रही है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/33XacPW

No comments:

Post a Comment