भाभी- उठो देवर जी तुम्हारे स्कूल जाने का समय हो रहा है। देवर (नींद में): मन नहीं है स्कूल जाने का। भाभी- कोई 2 वाजिब वजहें बताओ कि तुम स्कूल क्यों नहीं जाना चाहते। देवर- पहली वजह- कोई भी बच्चा मुझे पसंद नहीं करता। दूसरी वजह- कोई भी टीचर मुझे पसंद नहीं करता। भाभी- ये कोई कारण नहीं हैं। उठो, तुम्हें स्कूल जाना ही होगा। देवर- अच्छा, आप मुझे कोई 2 वाजिब वजहें बताओ कि मुझे स्कूल क्यों जाना चाहिए। भाभी- पहली वजह- तुम 42 साल के हो, तुम्हें अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। दूसरी वजह- तुम स्कूल के प्रिंसिपल हो।
from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/3yTMYdF
No comments:
Post a Comment