Breaking

Tuesday, November 2, 2021

TKSS: कृष्णा और कीकू शारदा ने 'सास-बहू' की उतारी ऐसी नकल, हंसी से लोट-पोट हुईं एकता

'द कपिल शर्मा शो' (The Show) में इस वीकेंड खूब धमाल होने वाला है। दिवाली के मौके पर ऐक्टर जितेंद्र (Jeetendra) और उनकी बेटी एकता कपूर (Ekta Kapoor), कपिल के मेहमान बनकर पहुंचेंगे। शो में जितेंद्र और एकता कपूर ने खूब इंजॉय किया और एक-दूसरे की पोल भी खोली। इतना ही नहीं, कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने एकता की सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'नागिन' (Naagin) का भी मजाक उड़ाया। कृष्णा अभिषेक ने 'नागिन' का मजाक उड़ाते हुए जो कहा, उसे सुनकर सबकी हंसी छूट गई। मेकर्स ने 'द कपिल शर्मा शो' के आने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें एकता कपूर और जितेंद्र के साथ-साथ शो की पूरी टीम खूब मस्ती करती दिख रही है। एकता ने खोला पापा जितेंद्र का राज प्रोमो में एकता कपूर, पापा जितेंद्र से जुड़ा एक राज बताते हुए कहती हैं, 'जब हम यंग थे तो पार्टी करने गए थे। जब मैं घर आई तो मेरे डैड ने टाइम देखा और कहा- ये कोई टाइम है घर आने का? पंजाबी घरों में ऐसा नहीं होता। यह सुनकर मेरी मां तुरंत मुड़ीं और बोलीं- तो क्या सिंधी घरों में ऐसा होता है?' इतना सुनते ही कपिल और अर्चना पूरन सिंह समेत सबकी हंसी छूट जाती है। जितेंद्र ने सुनाया एकता का मजेदार किस्सा इसी बीच जितेंद्र भी एकता का एक किस्सा सुनाते हैं। कपिल जब जितेंद्र से पूछते हैं कि एकता जब बच्ची थीं तो स्कूल ऐसे ही चली जाती थीं या कोई कहानी सुनाती थीं? तो जितेंद्र कहते हैं, 'बिल्डिंग के टैरेस पर बुलाया गया कि बच्चे 'रामायण' का शो कर रहे हैं। मैं इनका ड्रामा देखने गया यह सोचकर कि एकता ऐक्टर बन रही है। वहां गया और पूछा कि एकता कहां है? तो ये अपनी ओर इशारा करके कहती है-पापा, मैं रावण, रावण।' कृष्णा-कीकू का 'सास-बहू' ऐक्ट देख छूटी हंसी वहीं कृष्णा अभिषेक की एंट्री होती है तो 'नागिन' का मजाक उड़ाते हैं। वह धर्मेंद्र के गेटअप में आते हैं और सुदेश लहरी के साथ पहले तो नागिन डांस करते हैं और फिर नकली सांप निकालकर एकता को गिफ्ट करते हैं। पूछे जाने पर वह कहते हैं, 'ये फार्महाउस पे स्ट्रगल करते रहते हैं। मैंने कहा कि एकता जी से मिलो तुम्हारा करियर बना देंगी।' इतना सुनते ही सबकी हंसी छूट पड़ती है। लेकिन हद तो तब हो गई जब कृष्णा अभिषेक ने कीकू शारदा के साथ मिलकर 'सास-बहू' का ऐक्ट किया और एकता कपूर के डेली सोप्स की नकल उतारी। वह देख एकता अपनी हंसी नहीं रोक पाईं। बता दें कि एकता कपूर की 'नागिन' फ्रेंचाइजी बेहद सक्सेसफुल रही है। अब तक इसके 5 सीजन आ चुके हैं और सारे सीजन हिट रहे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3w9Dcm9

No comments:

Post a Comment