पूरी दुनिया की तरह बॉलिवुड में भी दिवाली की धूम शुरू हो गई है। सिलेब्रिटीज पार्टी और मेल-मुलाकात कर रहे हैं। इस बीच फेमस म्यूजिक कंपोजर ने भी सोमवार को अपने घर पर डिनर पार्टी रखी। मंगलवार को के मौके पर बप्पी लहरी ने सोने की खरीददारी की। अब सोने से तो बप्पी लहरी का प्रेम जग-जाहिर है। तो इस बार वह सोने की अनोखी चीज अपने घर लेकर आए हैं। हमारे सहयोगी बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए बप्पी ने कहा, 'आज धनतेरस पर मैंने अपने वाइफ से कहा कि मेरे लिए एक ले आए। मैंने यह खूबसूरत टी सेट देखा था और मैं इसे लेना चाहता था। इसलिए वह शॉपिंग पर गईं और इस पावन दिन पर मेरे लिए सोना खरीद के लाईं।' बप्पी लहरी हमेशा गोल्ड जूलरी पहने दिखाई देते हैं। जूलरी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'नहीं इस बार गोल्ड चैन नहीं लेंगे। गोल्ड का सब कुछ तो है ही। मुझे लगा कि टी सेट या एक कप और प्लेट बेहतर रहेंगे।' अपनी जूलरी के बारे में आगे बात करते हुए बप्पी लहरी ने बताया कि उनके पास बहुत सारी गोल्ड चैन हैं। बप्पी ने कहा, 'मेरे पास जो चैन हैं उनके नाम मैंने भगवान पर रखे हैं। बालाजी है, गणपति बप्पा है, हरे कृष्णा है। यह सोना मेरे लिए खूबसूरत यादों की तरह है। जैसे हरे कृष्णा चैन मेरी पहली चैन थी जो मेरी मां ने मुझे दी थी। बाद में मेरी पत्नी ने मुझे गणपति बप्पा गोल्ड चेन दी थी। मेरे पास सोने के ब्रेसलेट का कलेक्शन भी है जो मेरी पत्नी ने खरीदा है।' सोने के अलावा बप्पी लहरी को त्योहारों पर खाने का भी बहुत शौक है। वह मीठा खाना पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि काजू संदेस उन्हें बहुत पसंद हैं। बप्पी ने कहा, 'हमारी दिवाली पार्टी में हमने घी के साथ पूरनपोली खाई जो बहुत बढ़िया थी। हमारे घर में पूरा त्योहार का माहौल है। कल हमने हर जगह पर लाइटें लगाई थीं और कुछ रंगोली भी बनाई है।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3bGdKeo
No comments:
Post a Comment