Breaking

Sunday, October 17, 2021

ट्विंकल खन्‍ना ने लखीमपुर खीरी कांड की 'Squid Game' से की तुलना, कहा- हम अपना ही देसी वर्जन खेल रहे

() कांड को लेकर देशभर में दुख, गुस्‍सा और नाराजगी है। इसी कड़ी में बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस () ने भी इस पर अपनी राय दी है। ट्विंकल ने इंस्‍टाग्राम पर एक पोस्‍ट करते हुए लखीमपुर खीरी कांड की तुलना साउथ कोरियन वेब सीरीज '' () से की है। इन दिनों इस सीरीज की न सिर्फ खूब चर्चा है, बल्‍क‍ि इसने ओटीटी प्‍लेटफॉर्म नेटफिलिक्‍स में सबसे अध‍िक देखे वाले वेब शो का रिकॉर्ड भी बनाया है। ट्विंकल ने लिखा है ब्‍लॉग ट्विंकल खन्‍ना ने अपने ब्‍लॉग की कुछ तस्‍वीरों के साथ यह पोस्‍ट शेयर किया है। ट्विंकल लिखती हैं, 'जहां तक मुझे ध्‍यान आ रहा है, हिंदुस्‍तान में हम स्क्विड गेम का अपना ही अलग वर्जन खेल रहे हैं। मैं उन घटनाओं को याद नहीं कर रही, जहां भीड़ में से अचानक कोई उठता है और बाबा रामदेव या दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री जैसे मशहूर शख्‍स‍िश्‍त पर स्‍याही फेंक देता है।' 'फाइनल गेम जैसा है लखीमपुर कांड'ऐक्‍ट्रेस, प्रड्यूसर और राइटर ट्विंकल खन्‍ना ने हमारे सहयोगी अखबार 'टाइम्‍स ऑफ इंडिया' में लिखे अपने ब्‍लॉग के कुछ हिस्‍से शेयर किए हैं। इस ब्‍लॉग का टाइटल है, 'लेट द देसी स्क्विड गेम बीगिन।' यानी आइए देसी स्क्विड गेम्स शुरू करें। ट्विंकल ने इसमें शो के फाइनल गेम के आख‍िरी दो कंटेस्‍टेंट्स की तुलना लखीमपुर खीरी केस से की है, जहां एक तेज रफ्तार एसयूवी ने विरोध प्रदर्शन कर रहे तीन किसानों को कुचल दिया। अटैकर और हमलावर, प्रदर्शनकारी और काफिलाट्विंकल लिखती हैं, 'शो में फाइनल गेम अटैकर (रक्षक) और डिफेंडर (हमलावर) के बीच एक मैदान पर खेला जाता है, जिन्हें एक खास क्षेत्र को पार करना होता है। यह एक ऐसी लड़ाई है जिसका अंत हिंसक मौत से होता है। हाल ही पूरे देश ने वायरल वीडियो क्लिप की एक सीरीज के जरिए लखीमपुर में जो हुआ, उसे देखा है। यह एक अधिक आधुनिक तरीके का हथियार है, जहां एक टीम के लोगों को कथित तौर पर दूसरी टीम ने जीप और एसयूवी के काफिले से कुचल दिया।' 111 मिलियन से अध‍िक बार देखा गया वे शोस्क्विड गेम इन दिनों ओटीटी पर सबसे अध‍िक पॉप्‍युलर वेब सीरीज है। बीते एक महीने में इस सीरीज को लेकर लोगों में जबरदस्‍त रेस्‍पॉन्‍स है। बताया जाता है कि इस सीरीज को नेटफिलिक्‍स पर 111 मिलियन से अध‍िक बार देखा जा चुका है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3jbNcWL

No comments:

Post a Comment