Breaking

Friday, October 8, 2021

ड्रग्‍स केस: NCB डायरेक्‍टर समीर वानखेड़े बोले- हमारा केस मजबूत, उसी को कोर्ट में पेश करेंगे

क्रूज शिप रेड केस में हर दिन कुछ नया डिवेलपमेंट हो रहा है। अब नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (NCB) के डायरेक्‍टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने मीडिया से कहा कि उनका केस मजबूत है। समीर ने कहा, 'हम और प्रॉसिक्‍यूशन कोशिश करेंगे कि केस का तार्किक निष्‍कर्ष निकले। हमारा केस मजबूत है और उसे हम कोर्ट में पेश करेंगे।' छापेमारी के दौरान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को NCB ने तमाम अन्‍य लोगों के साथ अरेस्‍ट किया था। आर्यन खान को लगा झटका इस बीच आर्यन को तब तगड़ा झटका लगा, जब शुक्रवार को कोर्ट ने उनकी और दो अन्‍य गिरफ्तार लोगों की जमानत याचिका को खारिज कर दिया। मजिस्‍ट्रेट ने आर्यन के साथ-साथ अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की बेल ऐप्लिकेशन को 'मेंटेनबिलिटी' के ग्राउंड पर रिजेक्‍ट कर दिया। सेशन्‍स कोर्ट में करेंगे बेल के लिए अप्‍लाई कोर्ट के फैसले के बाद कुछ आरोपियों के वकीलों ने मीडिया से कहा कि वे सोमवार को सेशन्‍स कोर्ट में बेल के लिए अप्‍लाई करेंगे। फिलहाल, आर्यन और अन्‍य आर्थर रोड स्थित जेल में हैं। आर्यन को बाकी कैदियों की तरह ही जेल रूटीन का पालन करना होगा और उन्हें कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दिया जाएगा।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/30aa2HH

No comments:

Post a Comment