Breaking

Sunday, October 10, 2021

रिया चक्रवर्ती से आर्यन खान तक, NCB के समीर वानखेड़े के पास है खबरियों का जबर्दस्त नेटवर्क

पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत के केस की जांच ड्रग्स के ऐंगल से करने वाले नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो () के मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े सुर्खियों में आ गए थे। अब शाहरुख खान के बेटे के ड्रग्स केस में एक बार फिर समीर का नाम सामने आ रहा है। साल 2008 के भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी समीर वानखेड़े एनसीबी से पहले एनआईए, और डायरेक्टरेट और रेवेन्यू यानी डीआरआई के साथ भी काम कर चुके हैं। समीर वानखेड़े का अपना काम करने का स्टाइल है इसीलिए से लेकर आर्यन खान जैसे कई सिलेब्रिटीज ड्रग्स के चक्कर में जेल की हवा खा चुके हैं। शाहरुख ही नहीं, कई बॉलिवुड सिलेब्स पर वानखेड़े कस चुके हैं शिकंजामुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारी रहते हुए उन्होंने शाहरुख खान पर ऐक्शन लिया था और उन पर 1.5 लाख की कस्टम ड्यूटी का फाइन लगा था। बाद में सर्विस टैक्स अधिकारी रहते हुए भी समीर वानखेड़े का आमना-सामना अनुराग कश्यप, विवेक ओबेरॉय, मीका सिंह और राम गोपाल वर्मा से हो चुका है। वानखेड़े एक पुलिस अधिकारी के बेटे हैं और सूत्रों के मुताबिक सुशांत के केस के सिलसिले में खास तौर पर उन्हें डीआरआई से एनसीबी में लाया गया था। दरअसल बताया जाता है कि ड्रग्स के मामलों में समीर वानखेड़े का खबरियों का जबर्दस्त नेटवर्क है। वानखेड़े को मीडिया देता है सिलेब्रिटी जैसा दर्जाएनसीबी में आते ही समीर वानखेड़े ने बॉलिवुड में फैले ड्रग्स के जाल पर ऐसा शिकंजा कसा कि रिया चक्रवर्ती से लेकर तमाम सिलेब्रिटीज को बयान देने के लिए एनसीबी के दफ्तर के चक्कर काटने पड़े। बाद में रिया सहित बहुत से सिलेब्रिटीज और ड्रग पेडलर्स जेल की हवा खा चुके हैं। अब आर्यन खान के जेल जाने के बाद समीर वानखेड़े जब सुर्खियों में आए तो लोग उन्हें किसी सिलेब्रिटी से कम नहीं समझ रहे हैं। वानखेड़े पर लग चुके हैं कई तरह के आरोपवैसे ऐसा नहीं है कि समीर मीडिया के लिए केवल सिलेब्रिटी हैं। उन पर बॉलिवुड में एक खास वर्ग को टारगेट किए जाने के भी आरोप लगते रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एनसीबी ने समीर वानखेड़े के आने के बाद सितंबर 2020 से फरवरी 2021 तक 30 ऐसे मामले दर्ज किए हैं जिनमें ड्रग्स की बेहद मामूली मात्रा जब्त की गई थी। समीर के आने से पहले एजेंसी केवल ड्रग्स की बड़ी खेप और सप्लायर्स पर ही ध्यान देती थी। हालांकि अपने बचाव में समीर का कहना है कि कम मात्रा में ड्रग्स इस्तेमाल करने वालों को पकड़ने के बाद उनके जरिए बड़े स्तर पर इसका धंधा करने वालों को पकड़ा जा सकता है। रिया चक्रवर्ती के केस में पकड़े गए धर्मा प्रॉडक्शन से जुड़े क्षितिज प्रसाद ने भी आरोप लगाया था कि वानखेड़े ने कहा था कि वह उसे छोड़ देंगे अगर वह अपने बयान में करण जौहर का नाम ले। हालांकि वानखेड़े ने ऐसे सभी आरोपों से इनकार किया था। जरबर्दस्त खबरियों का नेटवर्क रखते हैं वानखेड़ेवानखेड़े की एनसीबी टीम ने इस साल मुंबई और गोवा में आर्यन के मामले सहित इस साल 94 मामले दर्ज किए हैं। यह संख्या 2019 के 35 मामलों और 2018 के 25 मामलों से बहुत अधिक है। वानखेड़े और उनकी टीम को गृह मंत्रालय की ओर से बेहतरीन काम करने के लिए मेडल भी दिया जा चुका है। कहा जाता है कि वानखेड़े के पास खबरियों का सबसे अच्छा नेटवर्क है जिसके कारण मुंबई और गोवा में इतने मामले खुलकर सामने आ रहे हैं। वानखेड़े पर आरोप लगाने वाले एनसीपी के नेता नवाब मलिक के बेटे समीर खान को भी एनसीबी ने ड्रग्स से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया था। समीर को लगभग 6 महीने बाद जमानत पर रिहा किया गया था। कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने भी आरोप लगाया है कि वानखेड़े के अंडर एनसीबी की टीम बीजेपी के इशारे पर काम करती है। हालांकि एनसीबी ने ऐसे किसी भी आरोपों को बेबुनियाद बताया है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3ltZUSs

No comments:

Post a Comment