Breaking

Thursday, October 14, 2021

आर्यन पर बॉलिवुड की चुप्पी देख KRK ने उठाए सवाल, कंगना रनौत की यूं की तारीफ

आर्यन खान (Aryan Khan Drugs Case) से जुड़े ड्रग्स केस में कमाल आर खान () ने बॉलिवुड स्टार्स की चुप्पी पर निशाना साधा है। आर्यन को क्रूज पर रेव (Cruise drugs party) पार्टी में छापेमारी के बाद 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद किला कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस मुश्किल घड़ी में सलमान खान (Salman Khan), अलवीरा, संजय कपूर (Sanjay Kapoor) और महीप कपूर जैसे कुछ सिलेब्रिटीज शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी (Gauri Khan) को हौसला देने उनके घर पहुंचे थे। लेकिन अभी भी कई बड़े सिलेब्रिटीज इस मामले में चुप हैं और आगे नहीं आ रहे हैं। इसी चुप्पी को लेकर केआरके (KRK) ने जहां उन पर तंज कसा है, वहीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की तारीफ की है। केआरके ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक के बाद एक कुछ ट्वीट्स किए हैं। पढ़ें: 'पक्ष में बोली चाहे खिलाफ बोली, कंगना बोली तो सही' इनमें से एक ट्वीट में केआरके ने कंगना रनौत के लिए लिखा, 'कंगना 98 फीसदी बॉलिवुड के लोगों की तुलना में बेहतर हैं। वह जो भी फील करती हैं, कम से कम बोलती तो हैं। उन्होंने आर्यन खान की आलोचना की। ठीक है। कम से कम बोली तो सही। फेवर में बोली या खिलाफ बोली, लेकिन बोली। चुप्पी तो नहीं साधी।' 'बॉलिवुड वालों के रिश्ते इंसान की कमर्शल वैल्यू पर निर्भर' केआरके ने अगले ट्वीट्स में बॉलिवुड पर धावा बोला और लिखा, 'बॉलिवुड का एकदम सिंपल फॉर्म्युला है। जो भी सक्सेसफुल होता है, बॉलिवुड का हर आदमी उसका दोस्त होता है। जो भी इमरान खान, फैजल खान और हरमन बावेजा की तरफ फ्लॉप होता है, बॉलिवुड वाले उसे नहीं जानते। मतलब की बॉलिवुड वालों के रिश्ते एक इंसान की कमर्शल वैल्यू पर निर्भर करते हैं।' पढ़ें: 'अगर बॉलवुड परिवार है तो आर्यन का सपॉर्ट क्यों नहीं किया?' केआरके ने अगला ट्वीट किया, 'अगर बॉलिवुड एक परिवार है तो सभी बॉलिवुड वालों को आर्यन खान को सपॉर्ट करना चाहिए था। लेकिन रितिक रोशन के अलावा कोई नहीं बोल रहा है। अजय (देवगन), अक्की (अक्षय कुमार), वरुण (धवन), शाहिद (कपूर), जूही (चावला), जावेद अख्तर, फरहान (अख्तर), ट्विंकल (खन्ना), काजोल..हर कोई चुप है। क्योंकि इस बॉलिवुड में न तो कोई दोस्त है और न ही कोई दुश्मन।' पढ़ें: कॉमन बैरक में कैद हैं आर्यन खान वहीं आर्यन खान को ऑर्थर रोड जेल के कॉमन बैरक में कैद कर दिया गया है। आर्यन समेत सभी 6 आरोपियों का जेल में पांच दिनों का क्‍वॉरंटीन खत्‍म हो गया है। सभी की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है, जिसके बाद उन्‍हें अब सामान्‍य बैरक में भेज दिया गया है। 2 अक्टूबर को हिरासत, क्या मिलेगी बेल? आर्यन को 2 अक्टूबर की रात मुंबई से गोवा जा रही क्रूज शिप पर छापेमारी के बाद एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। आर्यन की जमानत याचिका पर सुनवाई चल रही है। बुधवार यानी 13 अक्टूबर को कोर्ट में एनसीबी ने आर्यन की बेल अप्‍लीकेशन पर जवाब दाख‍िल किया। एनसीबी ने आरोप लगाया है कि आर्यन खान इंटरनैशनल ड्रग्‍स तस्‍करी की साजिश का हिस्‍सा हो सकते हैं। इसके लिए एजेंसी ने आर्यन की ड्रग्स चैट का हवाला दिया।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3aBnera

No comments:

Post a Comment