Breaking

Sunday, October 17, 2021

विक्की कौशल ने सरदार उधम सिंह और इरफान खान को समर्पित की अपनी फिल्म 'उधम सिंह'

बॉलिवुड ऐक्टर () इस समय हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'उधम सिंह' (Udham Singh) की सफलता का जश्न मना रहे हैं। विक्की कौशल ने फिल्म सेट से बीटीएस तस्वीरों की एक सीरीज सोशल मीडिया पर शेयर की। इसके साथ ही विक्की कौशल ने फिल्म को () और दिवंगत अभिनेता () को समर्पित किया है। विक्की कौशल ने फिल्म के डायरेक्टर सुजीत सरकार ( Shoojit Sircar) का धन्यवाद भी दिया। विक्की कौशल ने ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें वह सुजीत सरकार के साथ नजर आ रहे हैं। विक्की कौशल ने इसके साथ लिखा, 'मुझे समय पर वापस ले जाने और मुझे अपने सरदार उधम से मिलाने के लिए शुजीत सरकार सर धन्यवाद। एक ऐसा अनुभव जिसने मुझसे बहुत कुछ लिया और बदले में बहुत कुछ दिया। ये उन दो दोस्तों के लिए है जिन्हें आप हमेशा जिंदा रखना चाहते हैं, उधम सिंह और इरफान साहब।' हाल ही में सुतापा सिकदर ने एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए बताया था कि सरदार उधम सिंह की भूमिका निभाना उनके पति इरफान खान का सपना था। सरदार उधम सिंह के रोल के लिए विक्की कौशल से पहले इरफान खान पहली पसंद थे। दुर्भाग्य से इरफान खान को अपने स्वास्थ्य समस्याओं के कारण फिल्म से बाहर होना पड़ा। बताते चलें कि फिल्म 'सरदार उधम' क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह के जीवन पर आधारित है और इसमें विक्की कौशल ने मुख्य किरदार निभाया। सरदार उधम सिंह ने 1919 में अमृतसर में जलियांवाला बाग हत्याकांड में हुई मौतों का बदला लेने के लिए लंदन में जनरल डायर को गोली मार दी थी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3BRNclY

No comments:

Post a Comment