Breaking

Friday, October 8, 2021

आर्यन खान केस: तापसी पन्‍नू बोलीं- बड़े स्‍टार के परिवार का होने से फायदा भी, नुकसान भी

तापसी पन्‍नू (Taapsee Pannu) ने कहा है कि बड़े परिवार का हिस्‍सा होना बैगेज के साथ आता है। ऐक्‍ट्रेस का यह कॉमेंट तब आया जब आर्यन को ड्रग्‍स केस में इस हफ्ते गिरफ्तार किया गया। आर्यन को नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (NCB) ने हिरासत में लिया था। आर्यन और 7 अन्‍य लोग मामले में 14 दिनों की जूडिशल कस्‍टडी में भेजा गया है। शुक्रवार को उनकी जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया था। केस के बारे में बात करते हुए तापसी ने कहा कि स्‍टारडम मिलने के बाद एक ऐक्‍टर और उसके परिवार को जांच के बारे में पता होता है जो उन्‍हें फॉलो करती है। उन्‍होंने कहा, 'यह पब्‍लिक फिगर होने का हिस्‍सा है और हर पब्‍लिक फिगर का परिवार इस बैगेज को साथ लेकर चलता है, भले वे इसे पसंद करें या न करें।' नेगेटिव साइड को करना पड़ता है फेस तापसी ने आगे कहा, 'स्‍टार स्‍टेटस को इंजॉय करने के फायदे हैं और इस तरह से यह नेगेटिव भी है। अगर बड़े स्‍टार का परिवार है तो आप सुविधाओं का लाभ उठाते हैं, है ना? ऐसे में इसका नेगेटिव साइड भी है जिसे आपको फेस करना पड़ता है।' लीगल प्रॉसेस से गुजरना पड़ता है ऐक्‍ट्रेस के मुताबिक, 'मुझे लगता है कि उस तरह के स्‍टारडम लेवल पर आपको जांच के बारे में पता होता है कि कैसे, क्‍या होगा। यह ऐसा नहीं है कि कहां से आ गया, पता नहीं चला। मुझे यकीन है कि उन्‍हें मालूम है कि चीजों के नतीजे कैसे होंगे। जहां तक उनके लीगल प्रॉसेस में तैयार होने की बात है तो उससे गुजरना पड़ता है।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3BrqWiK

No comments:

Post a Comment