Breaking

Thursday, October 7, 2021

ड्र्रग्स केस: कोर्ट में आर्यन खान की हालत देख रोने लगी थीं शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी

ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन (Aryan) को उनके दोस्त अरबाज (Arbaaz Merchantt) और मुनमुन धमेचा (Munmun Dhamecha) समेत 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 7 अक्टूबर को हुई कोर्ट की सुनवाई के दौरान एनसीबी (NCB) ने सभी आरोपियों की 11 अक्टूबर तक के लिए कस्टडी मांगी थी, लेकिन जज ने उन्हें न्यायिक हिरासत () में भेज दिया। जानकारी के मुताबिक, सुनवाई के दौरान () लगातार रो रही थीं। 'आजतक' की रिपोर्ट के मुताबिक, सुनवाई के दौरान पूजा ददलानी कोर्ट में मौजूद थीं। वह आर्यन की हालत देख बहुत परेशान हो रही थीं और रोने लगीं। इससे करीब 2 दिन पहले पूजा ददलानी, आर्यन खान से मिलने एनसीबी के दफ्तर के बाहर भी देखी गई थीं। लेकिन उस वक्त उनकी आर्यन से मुलाकात हो पाई या नहीं, यह पता नहीं चल पाया है। पढ़ें: बता दें कि आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को 2 अक्टूबर को मुंबई में हुई क्रूज रेव पार्टी पर छापेमारी के बाद अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया गया था। उसी दिन उन्हें 1 दिन की एनसीबी कस्टडी में भेज दिया गया था। इसके बाद 4 अक्टूबर को कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद एनसीबी ने कई चौंकाने वाले दावे किए। पढ़ें: एनसीबी ने दावा किया कि अरबाज, आर्यन और मुनमुन के फोन से कई ऐसी चीजें मिली हैं, जिनके कारण पूछताछ के लिए आगे की कस्टडी जरूरी है। एनसीबी ने तीनों पर ड्रग्स लेने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि उनके वॉट्सऐप चैट इंटरनैशनल ड्रग ट्रैफिकिंग का इशारा करते हैं। 7 अक्टूबर को कोर्ट की सुनवाई के दौरान एनसीबी ने आर्यन खान, अरबाज और मुनमुन की 11 अक्टूबर तक की कस्टडी की मांग की थी, लेकिन उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आज 11 बजे आर्यन खान की बेल पर सुनवाई होगी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3lt7BZ7

No comments:

Post a Comment