Breaking

Monday, October 11, 2021

पत्नी को खुश करने के लिए पति ने बनाया अनोखा घर, प्यार देखकर दशरथ मांझी की आ जाएगी याद!

सोशल मीडिया पर आपने पति-पत्नी से जुड़े कई वीडियोज और फोटोज देखें होंगे। कई वीडियो तो इतने प्यारे होते है कि बस देखते ही रहने का मन करता है, तो कई वीडियो दोनों के झगड़े से जुड़े होते है, जो कई बार मजेदार भी होते है। इसी से जुड़ी एक बात और जिसे हम सब कभी न कभी देखते है। वो बात है तंग हो जाने वाली। आपने कई लोगों को देखा होगा की वो तंग आकर गलत कदम उठा लेते है। लेकिन इस पति ने तंग आकर ऐसा काम कर दिया है देखने वाले लोग हैरान हो और इनकी मिसाल देने लगे। क्या किया पति ने?सोशल मीडिया पर मामला जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक पति ने पत्नी से तंग आकर ऐसा काम कर दिया, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान नजग आ रहा है। वॉजिन क्यूसिक नाम के एक आदमी ने ऐसा घर बना दिया, जो घूम सकता है। इस मकान को लेकर कुसिक ने बताया, 'सबसे धीमी गति में घर 24 घंटों में एक पूर्ण चक्कर पूरा कर सकता है जबकि सबसे तेज़ गति में यह महज 22 सेकंड में पूरा चक्कर लगा सकता है।' कहां है ये घर?ये घर सोशल मीडिया पर इतना वायरल हो रहा है कि हर कोई जानना चाहता है, ये कहां है? आपको बता दे कि ये अनोखा मकान उत्तरी बोस्निया में सर्बैक शहर के पास एक मैदान में स्थित है। इस घर से उनकी पत्नी एक पल में सूर्योदय देख सकती थी और अगले में आते-जाते लोगों देख सकती थी। क्यों बनाया घर?सबके मन में अब एक सवाल आ रहा है होगा कि वॉजिन क्यूसिक () ने बोस्निया () में ऐसा घर क्यों बनाया? इसको लेकर वॉजिन क्यूसिक ने कहा कि उनकी पत्नी को घर के अंदर से ही तरह-तरह के नज़ारे देखने का शौक था और वो मैं पत्नी की शिकायतों और हमारे परिवार के घर के बार-बार रेनोवेशन से थक गए थे। जिसके बाद उन्होंने ऐसा घर बनाने का फैसला लिया। आपको बता दे कि वॉजिन क्यूसिक को इस घर को बनाने में 6 साल का समय लगा था। किस से मिला मोटिवेशन?72 साल के क्यूसिक बताते हैं कि उन्होंने सर्बियन अमेरिकन आविष्कारक निकोला टेस्ला और मिहाज्लो पुपिन से मोटिवेशन लिया, जो अपनी चीज़ें खुद ही बनाते हैं। वे कहते हैं कि ये कोई आविष्कार नहीं है, बल्कि इसके लिए ज्ञान और इच्छाशक्ति की ज़रूरत होती है।


from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/3DthsE7

No comments:

Post a Comment