Breaking

Friday, October 1, 2021

बस थोड़ा इतंजार, Bigg Boss 15 में 'जंगल-जंगल' भटकेंगे कंटेस्टेंट, 'जानवरों' के बीच गुजरेंगी रातें

टीवी के पॉप्युलर रियलिटी शो '' () के फैंस का इंतजार खत्म होने जा रहा है। 'बिग बॉस' का सीजन 15 आज यानी 2 अक्टूबर (शनिवार) से शुरू होने जा रहा है। 2 अक्टूबर को 'बिग बॉस 15' की ग्रैंड प्रीमियर नाइट है और ये कलर्स चैनल पर रात 9:30 बजे टेलिकास्ट किया जाएगा। ग्रैंड प्रीमियर नाइट के दौरान भरपूर एंटरटेनमेंट होने वाला है। एक बार फिर इस शो को () होस्ट करते नजर आएंगे। 'बिग बॉस 15' की थीम जंगल पर बेस्ड है यानी घर में जाने से पहले कंटेस्टेंट को जंगल से गुजरना होगा। 'बिग बॉस' के घर कंटेस्टेंट को लग्जरी लाइफ जीने का मौका मिलता है और इस बार घर के सदस्य जंगल की सवारी पर निकलेंगे। फिल्ममेकर ओमंग कुमार और उनकी पत्नी वनिता ओमंग कुमार ने बिग बॉस के घर को जंगल की तरह डिजाइन किया है। 'बिग बॉस' के घर को जंगल की थीम पर डिजाइन किया गया है। घर की दीवारों पर जानवरों की पेटिंग्स और फूलों के वॉलपेपर से सजाया गया है। पूरा घर जगल की तरह की दिखाई पड़ता है। एक बड़ा सा राजहंस लिविंग रूम के बीच में बनाया गया है। वहीं, बेडरूम में पंख नजर आते हैं। इसके साथ ही घर के अंदर लाइट्स के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। 'बिग बॉस' के घर को जंगल का रूप दिया गया है। यहां पर हरे-भरे पेड़ों, सुंदर घास, छाल से लटकते झूले और खूफिया दरवाजा नजर आएंगे। कमल के फूलों से सजा एक तालाब भी होगा। वहीं, जंगल की सुंदरता को बढाने के लिए एक पेड़ VishwasunTREE भी दिखाई देगा। इसी जंगल में रहने और किचन के लिए भी हिस्सा है, जिसमें कंटस्टेंट अधिक समय बिताते हैं। घर में बाथरूम बनाने के लिए बांस का इस्तेमाल किया गया है। 'बिग बॉस 15' के घर में आने वाले सभी कंटेस्टेंट को अलग ही अनुभव मिलने वाला है। इस सीजन में कंटेस्टेंट को इस्तेमाल करने के लिए आलीशान सोफा और कुर्सी मिलने वाली हैं, इन पर कई कलर के कुशन नजर आ रहे हैं। 'बिग बॉस' के घर को डिजाइन करने के बारे में ओमंग कुमार और वनिता ओमंग कुमार ने कहा, 'बिग बॉस को हर साल क्रिएटिव रूप से डिजाइन करना चुनौती की तरह है। यह एक ऐसी जगह है जहां कंटेस्टेंट एक महीने कड़ी निगरानी में रहते हैं, इसलिए इसमें लग्जरी लाइफ और कठिनाइयों का कॉम्बिनेशन होना चाहिए।' ओमंग कुमार और वनिता ओमंग कुमार ने आगे कहा, 'इस सीजन में हमने बहुत कुछ नया किया है। घर को जंगल में तब्दील करना था और घर के हर कोने को जंगल जैसा दिखाना था। इस बार घर जंगल में बदल गया है और आपको पेड़, सुंदर घास, छाल से लटकते झूले और जानवर के प्रतिबिंब दिखाई देंगे। घर को बहुत ही रोचक तरीके से डिजाइन किया गया है और मुझे उम्मीद है कंटेस्टेंट और दर्शन इसे पसद करेंगे।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/39XNwU2

No comments:

Post a Comment