Breaking

Thursday, October 7, 2021

अरबाज के पिता ने बेटे और Aryan Khan को बताया निर्दोष, कहा- उन्हें फंसाया गया, कोई ड्रग्स चैट नहीं मिले

मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में गिरफ्तार किए गए शाहरुख खान () के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan), उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट () और मुनमुन धमेचा (Munmun Dhamecha) समेत सभी आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एनसीबी ने () तीनों को 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। एनसीबी ने इन तीनों पर ड्रग्स लेने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि उनके वॉट्सऐप चैट इंटरनैशनल ड्रग ट्रैफिकिंग का इशारा करते हैं। लेकिन अरबाज के पिता असलम मर्चेंट () ने एनसीबी (NCB) के इन दावों को निराधार बताया है। असलम मर्चेंट का दावा है कि उनका बेटा अरबाज और आर्यन खान निर्दोष हैं। 'NCB के दावे निराधार, दोनों को फंसाया जा रहा' हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में असलम मर्चेंट ने कहा कि उनके बेटे के पास से कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुए थे। जबकि एनसीबी का दावा है कि अरबाज के जूतों से उन्हें 6 ग्राम चरस बरामद हुआ था। अरबाज के पिता जोकि एक क्रिमिनल और सिविल वकील हैं, उन्होंने कहा, 'ये बच्चे निर्दोष हैं और इन्हें फंसाया जा रहा है। मैं खुद एक वकील हूं। मुझे कानून पर पूरा भरोसा है। जो भी आरोप हैं, वो कोर्ट तय करेगा।' पढ़ें: 'मुनमुन को नहीं जानते अरबाज और आर्यन' असलम मर्चेंट ने यह भी दावा किया कि आर्यन खान और उनके बेटे अरबाज, मुनमुन धमेचा को नहीं जानते हैं। मुनमुन धमेचा को एनसीबी ने आर्यन और अरबाज के साथ ही गिरफ्तार किया था। आर्यन और अरबाज के पास से नहीं मिले ड्रग्स चैट असलम मर्चेंट ने आगे आर्यन और अरबाज की दोस्ती के बारे में बताते हुए कहा कि दोनों बचपन के दोस्त हैं और साथ में कई ट्रिप पर जा चुके हैं। दोनों दुबई के अलावा शाहरुख के अलीबाग फार्महाउस पर भी एक ट्रिप पर गए थे। अरबाज के पिता ने यह भी दावा किया कि आर्यन और अरबाज के पास ड्रग्स से संबंधित कोई वॉट्सऐप चैट नहीं है। पढ़ें: 'दोनों को बुलाया गया था, उनका कोई प्लान नहीं था' वह बोले, 'उनका तो उस क्रूज पर जाने का इरादा भी नहीं था। बस आखिरी मिनट पर यह प्लान बना। उन्हें तो इनवाइट किया गया था और अचानक ही उन्होंने जाने का फैसला कर लिया। अरबाज ने मेरे साथ ब्रेकफस्ट किया था और हमारा साथ में डिनर का भी प्लान था। असलम मर्चेंट ने कहा कि उन्हें अपने बेटे अरबाज पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि बेटे ने हाल ही मैनेजमेंट स्टडीज में बैचलर्स किया है और वह किसी तरह का गैरकानूनी काम नहीं करेगा, इसका उन्हें पूरा विश्वास है। 14 दिनों की न्यायिक हिरासत, बेल पर सुनवाई बता दें कि 7 अक्टूबर को हुई कोर्ट की सुनवाई में एनसीबी ने सभी गिरफ्तार आरोपियों की 11 अक्टूबर तक कस्टडी बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इससे पहले तीनों आरोपियों को 7 अक्टूबर तक की एनसीबी की कस्टडी में भेजा गया था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3FqKGp2

No comments:

Post a Comment