Breaking

Tuesday, October 5, 2021

Aryan Khan Drugs Case: एनसीबी ने 6 और लोगों को किया गिरफ्तार, दिल्ली से जुड़े तार

ऐक्टर शाहरुख खान () के बेटे आर्यन (Aryan Khan) से जुड़े ड्रग्स केस में अब एनसीबी ने 6 और लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से 4 लोग नाम की दिल्ली की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी से हैं। इसी कंपनी ने मुंबई में उस क्रूज पर दो दिनों तक होने वाली पार्टी आयोजित की थी, जिससे एनसीबी ने भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया था। इस मामले में अब तक गिरफ्तार हुए लोगों की संख्या 16 हो चुकी है। इस ड्रग्स केस में हुई छापेमारी और गिरफ्तारी के बाद केस के तार दिल्ली से जुड़ते नजर आ रहे हैं। गिरफ्तार किए गए 6 और आरोपियों में से 4 दिल्ली की एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करते हैं। बता दें कि Namas’cray दिल्ली की फर्म है जोकि केनप्लस ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड (Caneplus Trading Private Limited) के नाम से रजिस्टर्ड है। इस फर्म को 30 अक्टूबर 2020 को स्थापित किया गया था। इस कंपनी को शिप पर दो दिनों की पार्टी का जिम्मा सौंपा गया था। पढ़ें: समीर वानखेड़े बोले-ऑर्गनाइजर्स ने ड्रग संडिकेट को दी पनाह इस बारे में एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े () ने कहा, 'ड्रग सिंडिकेट को पनाह देने में उनकी भूमिका के लिए मंगलवार को ऑर्गनाइजर्स को गिरफ्तार किया गया है। हमें इलेक्ट्रॉनिक सबूतों के अलावा गवाहों के बयान और इस बात की पुष्टि करने वाले सबूत मिले हैं कि ड्रग पार्टी हुई थी। ऑर्गनाइजर्स को यह बात पता थी और यह उनकी ड्यूटी बनती थी कि इसकी जानकारी हमें देते। लेकिन उन्होंने नहीं बताया और अगले दिन शिप के कप्तान ने हमें अलर्ट किया और बताया कि शिप पर ड्रग्स लेने के बाद दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया है। इसीलिए हमने ऑर्गनाइजर्स पर पनाह देने का चार्ज लगाया है। यह उनकी ड्यूटी थी कि वो शिप पर ड्रग्स की एक बार जांच करते।' पढ़ें: 11 अक्टूबर तक कस्टडी में अन्य 4 आरोपी वहीं एनसीबी ने मंगलवार को इस मामले में गिरफ्तार 4 आरोपियों- अब्‍दुल कादिर शेख (30), श्रेयस नायर (23), मनीष राजगढ़िया (26) और अविन साहू (30) को NCB कस्‍टडी में सौंप दिया। यह कस्‍टडी अभी 11 अक्‍टूब‍र तक के लिए है। पढ़ें: 2 अक्टूबर को क्रूज पर हुई थी छापेमारी बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शनिवार यानी 2 अक्टूबर को मुंबई में एक क्रूज शिप पर चल रही रेव पार्टी में छापेमारी की थी, जिसके अगले दिन यानी रविवार को दोपहर तक शाहरुख खान के बेटे आर्यन समेत उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धामेचा को गिरफ्तार कर लिया गया। रविवार को ही तीनों को एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया गया था। इसके बाद सोमवार को कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन को 7 अक्टूबर तक की एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया गया। पढ़ें: एनसीबी का दावा- इंटरनैशनल ड्रग रैकेट से जुड़े तार एनसीबी ने कोर्ट में दावा किया कि आर्यन, अरबाज और मुनमुन के वॉट्सऐप चैट से कुछ सनसनीखेज जानकारियां मिली हैं। एजेंसी को शक है कि इनका संबंध इंटरनैशनल ड्रग ट्रैफिकिंग से हो सकता है। एनसीबी ने यह भी दावा किया कि आर्यन खान 4 साल से ड्रग्स ले रहे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि आर्यन वॉट्सऐप चैट में कैश में लेन-देन की बात की है और उन्होंने यूके और दुबई में भी ड्रग्स लिए थे। पढ़ें: यह बोले आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे लेकिन वकील सतीश मानशिंदे ने एनसीबी के आरोपों पर अपने मुवक्किल आर्यन खान का बचाव करते हुए कहा था कि उनका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है। आर्यन के पास से कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुआ है और एनसीबी की रेड के समय उन्होंने भागने की कोशिश भी नहीं की। उन्होंने कहा कि आर्यन को क्रूज शिप पर अरबाज के साथ इन्वाइट किया गया था और उन्होंने इस पार्टी में शामिल होने के लिए कोई पैसे नहीं दिए गए थे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3oQaeX1

No comments:

Post a Comment