Breaking

Thursday, October 7, 2021

Aryan Khan Case: भोपाल के व्यक्ति का दावा- बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी थी ड्रग्स पार्टी की सूचना

बॉलिवुड सुपरस्टार () के बेटे आर्यन के ड्रग्स केस () में रोजाना नई चीजें सामने आ रही हैं। गुरुवार को कोर्ट ने आर्यन सहित सभी गिरफ्तार 8 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस बीच एक भोपाल के रहने वाले व्यक्ति का दावा है कि उसने इस क्रूज पर होने वाली रेव पार्टी की सूचना एक के कार्यकर्ता को दी थी जिसने फिर यह जानकारी नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो () को दी। एक दिन पहले ही एनसीपी के प्रवक्ता और महाराष्ट्र सरकार के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने दावा किया था कि 2 अक्टूबर को क्रूज पार्टी पर हुई की छापेमारी फर्जी थी। इसके बाद भोपाल के रहने वाले नीरज यादव ने इंडिया टुडे चैनल से बात करते हुए दावा किया है कि उन्होंने बीजेपी के 2 कार्यकर्ताओं को इस रेव पार्टी की सूचना दी थी जिसके बाद उन्होंने इसके बारे में एनसीबी को बता दिया। जिन दो बीजेपी वर्कर्स की बात की जा रही है उनका नाम मनीष भानुशाली और एक प्राइवेट जासूस किरण गोसावी बताया जा रहा है। किरण गोसावी वही आदमी है जिसकी के साथ कस्टडी में ली हुई सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। यादव ने दावा किया है कि उसे इस रेव पार्टी के बारे में 1 अक्टूबर को एक दोस्त ने बताया था जो खुद भी इस पार्टी में शामिल होने जा रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद यादव ने भानुशाली को कॉल किया और रेव पार्टी के बारे में बताया। भानुशाली ने इस कथित रेव पार्टी के बारे में एनसीबी के अधिकारियों को सूचित कर दिया। भानुशाली ने यादव को एक वॉट्सऐप मेसेज भेजा और किरण गोसावी को सारी जानकारी बताने के लिए कहा। इसके बाद यादव ने भानुशाली से कॉल करके पूछा कि क्या वे लोग क्रूज पर पहुंच गए हैं। इसके जवाब में भानुशाली ने बताया कि गोसावी 25 एनसीबी के अधिकारियों के साथ है। बता दें कि बुधवार को इस मामले ने पूरी तरह से राजनीतिक रंग ले लिया जब एनसीबी पार्टी के मेंबर ने दावा किया एक वीडियो में आर्यन खान के साथ नजर आ रहा आदमी एनसीबी का अधिकारी नहीं है बल्कि एक प्राइवेट जासूस है। इसके अलावा अरबाज मर्चेंट के साथ देखा गए एक व्यक्ति के बीजेपी के मेंबर होने का भी दावा किया गया है। एनसीपी ने सवाल उठाया है कि अगर ये दोनों लोग एनसीबी के अधिकारी नहीं हैं तो इस हाई-प्रोफाइल केस में कैसे नजर आ रहे हैं। हालांकि एनसीबी ने दावा किया है कि ये दोनों ही लोग इस मामले में उनके गवाह हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2ZXLj9i

No comments:

Post a Comment