Breaking

Thursday, October 14, 2021

जेल से आर्यन खान ने मां गौरी से वीडियो कॉल पर की बात, 10 मिनट तक छलके आंसू, खूब उमड़ा प्यार

बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की याद में शाहरुख खान () और गौरी खान () का बुरा हाल है। रातों की नींद उड़ी हुई है और दोनों पल-पल अपने लाडले का हाल जानने के लिए बेचैन रहते हैं। 14 अक्टूबर को जब क्रूज ड्रग्स केस (Cruise drugs case) में आर्यन की जमानत पर सुनवाई हो रही थी तो कहीं न कहीं शाहरुख और गौरी के मन में एक आस रही होगी कि आज उनका बेटा घर वापस लौट आएगा। लेकिन आर्यन को अभी 6 दिन और जेल में काटने होंगे। उनकी जमानत पर अब 20 अक्टूबर को फैसला आएगा। आर्यन खान को 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रही क्रूज पर छापेमारी के बाद एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के करीब 12 दिन बाद आर्यन ने जेल से फोन पर शाहरुख और गौरी से बात की। आर्यन ने जेल से मां गौरी और पापा शाहरुख को वीडियो कॉल किया। वीडियो कॉल पर आर्यन के साथ-साथ उनके पैरंट्स के आंसू भी छलक पड़े। पढ़ें: हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, जेल के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, 'आर्यन ने अपनी मां का नंबर दिया था और उस नंबर पर उन्होंने मां और पापा से वीडियो कॉल पर 10 मिनट तक बात की।' बता दें कि आर्थर रोड जेल में वीडियो कॉल की सुविधा बीते साले कोरोना पेंडेमिक के दौरान शुरू की गई थी ताकि कैदी अपने घरवालों और वकीलों से बात कर सकें। नियम के मुताबिक, विचाराधीन कैदी महीने में दो या तीन बार अपने घरवालों या वकीलों से जेल पुलिस कॉन्सटेबल की मौजदूगी में वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं। फिलहाल आर्थर रोड जेल में 11 स्मार्टफोन्स हैं। पढ़ें: वहीं आर्यन खान को अन्य 6 आरोपियों समेत जेल का 5 दिन का क्वारंटीन खत्म होने के बाद कॉमन बैरक में शिफ्ट किया गया था। आर्यन को आर्थर रोड जेल में कैदी नंबर 956 बुलाया जाएगा। हाल ही उन्हें उनके पैरंट्स से 4500 रुपये का मनी ऑर्डर भी आया। आर्यन खान को ये मनी ऑर्डर उनके पिता शाहरुख खान ने भिजवाया था। आर्यन खान इस मनी ऑर्डर का इस्तेमाल अपने कैंटीन खर्चे के लिए करेंगे। जेल के नियम के मुताबिक, एक कैदी को एक महीने में सिर्फ 4500 रुपये के मनी ऑर्डर की अनुमति है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/30n8fyV

No comments:

Post a Comment