Breaking

Monday, September 27, 2021

Video: दुआ कीजिए ये आदमी प्रधानमंत्री न बन जाए, वरना नाम याद रखना मुश्किल हो जाएगा!

इंटरनेट की दुनिया में अगर आप 'सफर' कर रहे हैं, तो आपको रोज एक से बढ़कर एक मजेदार चीजें देखने को मिल जाएगी। कुछ मामले तो आपको हैरान कर देंगे और तो वहीं, कुछ को देखते ही जोर-जोर से हसंने लगेंगे। इसी से जुड़ा एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको हैरानी भी होगी और हंसी भी छूट जाएगी। क्योंकी मामला राजनीति से जुड़ा हुआ है। प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवारइंटनेट पर कभी-कभी ऐसे वीडियो और फोटोज वायरल होते हैं जिन्हें देखकर हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप बस हंस देंगे। ये आदमी वीडियो में ऐसी बात बोल रहा है, जिसे सुनने के बाद पहले तो आप हैरान हो जाएंगे और फिर दिल खोलकर हसंना शुरू कर देंगे। इस वीडियो में एक आदमी सवाल पूछता है जिसका जवाब देते हुए ये शख्स बोलता है कि वो पीएम पद का उम्मीदवार है और चुनाव लड़ रहा है। आगे उसने और मजेदार बात बोली, कहा कि उसने इस चुनाव के लिए एक कागज (घोषणापत्र) भी तैयार किया है। नाम है मजेदारइसके आगे जो वीडियो में देखने को मिलेगा वो आपको हैरान कर देगा क्योंकि ये बंदा अपने आप को राष्ट्रपति तक बता रहा है। जब इस आदमी से उसका नाम पूछा गया तो, उसने इतना मजेदार नाम बताया की आप उसे एक बार में याद नहीं कर पाएंगे। इस आदमी ने कहा कि मेरा नाम 'राष्ट्रपति श्री सूर्यदेव ब्रिगेडियर अरुण सिंह बिहार सरकार एंड भारत सरकार अरुण भाई 786 एसपी सीनियर कमिश्नर एंड डीसीसी आजाद गर्वमेंट ऑफ इंडिया वर्ल्ड सरकार डॉन नंबर वन एसपी है।' तो चलिए अब आप ये वीडियो देखिए और मजे लीजिए... यूजर्स जमकर ले रहे है मजे ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शख्स के मजेदार वीडियो को bhutni_ke_memes नाम के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है। इस वीडियो पर यूजर्स एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे है। एक यूजर ने लिखा कि 'इनको कोई कुछ नहीं कहेगा, सब चुप रहें।' वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट में लिखा कि- यार सच में ही लाजवाब है। इस वीडियो को लेकर आप हमें अपनी राय जरूर बताएं


from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/2ZtgDwo

No comments:

Post a Comment