
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने शो 'सुपर डांसर 4' (Super Dancer 4) पर पुराने अंदाज में लौट चुकी हैं। शिल्पा शेट्टी का एक नया डांस वीडियो सामने आया है, जिसमें वह प्रियंका चोपड़ा के सॉन्ग 'देसी गर्ल' पर ठुमके लगाते-लगाते नागिन डांस करने लगती हैं। शिल्पा शेट्टी इस वीडियो में डांस शो के मंच पर रेड साड़ी में नजर आ रही हैं। उनके साथ इस शो की बाकी जज फराह खान और गीता कपूर भी हैं। वीडियो में सभी प्रियंका चोपड़ा, जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन की फिल्म 'दोस्ताना' के 'देसी गर्ल' पर झूमकर डांस करते दिख रहे हैं। इस गाने के हुक स्टेप्स पर डांस करते-करते अचानक फराह खान नागिन डांस करने लग जाती हैं और बाद में शिल्पा व गीता कपूर भी उन्हें फॉलो करती दिखती हैं। बता दें कि इस फिल्म में शिल्पा का स्पेशल डांस नंबर 'शट अप एंड बाउंस' भी था। इससे पहले इस शो से शिल्पा और रवीना टंडन का डांस भी इंटरनेट पर खूब छाया था, जिसमें दोनों 'चुरा के दिल मेरा' पर झूमती दिखी थीं। फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' के इस ऑरिजनल गाने में शिल्पा और अक्षय कुमार नजर आए थे। स्टेज पर इस वीडियो में अक्षय कुमार की भूमिका निभा रही थीं रवीना टंडन। इसके बाद शिल्पा ने कहा भी था, 'बिना सुनील शेट्टी के, बिना अक्षय कुमार के रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी ने रॉक कर दिया।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3jM9NK2
No comments:
Post a Comment